/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसी/एसटी के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी रहे मौजूद Gaya City News
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसी/एसटी के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी रहे मौजूद

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने नगर विधायक का स्वागत किया। साथ ही अन्य जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुसंधान समिति के सभी सदस्यों का भी स्वागत किया। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में इस अधिनियम के तहत प्रथम किस्त कुल 90 लाभुकों को एवं द्वितीय किस कुल 18 लाभुकों को दिया गया। इस प्रकार राज्य में गया जिला में सर्वाधिक पीड़ितों को लाभान्वित किया गया है।

इस पर कुल 54 लाख 42 हजार 5 सौ रुपये का व्यय हुई है। हत्या के कुल 03 मामले में राहत अनुदान प्रदान किया गया है। हत्या संबंधित पूर्व के मामलों में कुल 60 आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। 01 नए पेंशन के मामलों की स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन सभी मामलों में यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता दिए जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया, जिसकी सूची विशेष लोक अभियोजक उपलब्ध कराएंगे।

वर्तमान समय में जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में कोई भी मुआवजा लंबित नहीं है। प्रत्येक केस में न्यायालय में उपस्थित होने वाले पीड़ित को डेढ़ सौ रुपया अल्पाहार की भी राशि दी जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मामलों में काफी गंभीर है। सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता है कि संबंधित पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता प्रदान किया जा सके इस आलोक में सभी विभागों का दायित्व है कि निर्धारित समय के अंदर एससी एसटी के पीड़ित परिवारों को मदद दिलवाने सुनिश्चित करें।

बैठक में नगर विधायक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि अगली बैठक से जिन थानों से संबंधित मामला रहे, उन संबंधित थानाध्यक्ष को भी बैठक में रखें। जिस किसी केस में फरार अभियुक्त चल रहे हैं उसे तेजी से गिरफ्तारी करवाये। किसी भी हाल में चार्ज शीट दायर करने में देरी न करें। उन्होंने अनुरोध किया कि जिले में मात्र एक अनुसूचित जाति जनजाति थाना रहने के कारण आम जनों को केस दायर करने में समस्या होती है। इसलिए सभी अनुमंडल में एक-एक एससी एसटी थाना स्थापित करने हेतु विभाग को अनुरोध पत्र भेजने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि एससी एसटी का केस उस व्यक्ति के संबंध नजदीकी थाने में हर हाल में लिया जाता है। जिलाधिकारी ने लोगों को कहा कि आप अपने नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं।

बैठक में इमामगंज विधायक के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी ने बताया कि मगध मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में विलंब होने की बात बताई। इस पर अधीक्षक मगध मेडिकल द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में मात्र एक चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने विभाग को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

बैठक में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्राचार्य मगध मेडिकल, अभियोजन पदाधिकारी, माननीय सदस्य डॉ० जितेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, राम उदय पासवान, विधायक प्रतिनिधि देवानंद पासवान, सदस्य वीरेंद्र कुमार दांगी, आदि उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया "F.A.I.L" (फेल) पुस्तक का विमोचन

गया - बोधगया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी चलिंदा भंते द्वारा "F.A.I.L" (फेल) पुस्तक की विमोचन किया गया। इस मौके पर लेखक कमाल आसिफ भी मौजूद थे।

इस संबंध में लेखक कमाल आसिफ ने गया शहर के नई सड़क स्थित एक निजी रिसोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैं बिहार का रहने वाला हूं और मुझे बिहारी होने पर गर्व है। इसलिए आज बोधगया में पुस्तक मेरी लिखी गई "F.A.I.L" पुस्तक का विमोचन किया हूं। बोधगया ज्ञान की भूमि है। स्वयं भगवान बुद्ध की ज्ञान भी बोधगया में प्राप्ति हुई थी। 

इसलिए मैंने बोधगया में विश्व में शांति की संदेश देने वाले विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी चलिंदा भंते द्वारा पुस्तक विमोचन करने के लिए चुना। इसके साथ उन्होंने बताया कि हमारे बिहार के मां-बाप की सोच है जब उनके बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें दो पैसा कमाने के लिए बाहर भेज देते हैं। और खुद पर आत्मनिर्भर नहीं बनना चाहते हैं। जब आप पढ़े-लिखेंगे नहीं तो आप कमजोर होंगे ही। बाहर में जाकर आप मजदूरी ही करेंगे।

 इसलिए हमारा उद्देश्य है की हमारे बच्चे पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनकर बुद्धि विवेक से किसी भी क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकते हैं। हमारे बिहारी की सोच है दूसरे की नौकरी करना न कि खुद की बिजनेस करना। हमारे बिहारी को दूसरे प्रदेश में निचले स्तर से देखते हैं। यही सोच मुझे बदलना होगा और खुद की मेहनत के बल पर किसी भी तरह की रोजगार खड़ी करनी होगी। इसलिए फेल पुस्तक का विमोचन किया।

गया से मनीष कुमार

श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे : इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सभी धर्म के प्रति मिलती है जानकारी

गया। शहर नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूरे विद्यालय परिसर को लाल एवं सफेद गुब्बारे से सजाया गया। वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के क्रिसमस ट्री बनाकर पूरे परिसर को सजाया।

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा एवं सभी को क्रिसमस की बधाई दी। वही सांता क्लास बनी शिक्षिकाओं ने बच्चों के बीच गिफ्ट एवं टॉफी का वितरण किया। यहां बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल सॉन्ग पर जमकर डांस किया और ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया। वहीं, इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा ने कहा कि हमारे विद्यालय में जिस तरह होली, दीपावली, दशहरा, रक्षाबंधन, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी आदि समारोह का आयोजन होता है।

इस तरह आज क्रिसमस डे का भी आयोजन किया गया है। हम बच्चों को अपनी धर्म संस्कृति आस्था के साथ सभी धर्म के बारे में जानकारी देना जरूरी समझते हैं। क्योंकि हमारा देश भी सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखता है। इस तरह विद्यालय में भी सभी धर्मो का सम्मान करते हुए आज क्रिसमस डे को भी मनाया गया है। जहां इस मौके पर बच्चों को ईसा मसीह से जुड़ी कहानियों के बारे में बताया गया वहीं बच्चों को यह शिक्षा दी कि हमें आपसी मेल भाव, प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। क्रिसमस शाति, प्रेम, त्याग, भाईचारा और खुशियों का पर्व है। हमें भी सांता और प्रभु ईशु की तरह सभी के जीवन में खुशियाँ बाँटनी चाहिए।

हमें सभी धर्म का सम्मान करना चाहिये। श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि इस तरह की आयोजनों से बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि बच्चों को सिर्फ कागजी एवं रूटीन शिक्षा न देकर उन्हें बौद्धिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाए ताकि उनका भविष्य आगे उज्जवल हो। 

पूरा कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन में एवं विद्यालय की शिक्षिका आस्था सिन्हा, रूपा कुमारी, राखी कुमारी की देखरेख में संपन्न हुआ वही इस मौके पर विद्यालय शिक्षक प्रिंस कुमार के साथ अंजना पुष्कर, अंजली कुमारी, पूनम शर्मा, निधि, चांदनी, प्रेरणा का अहम योगदान रहा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

समाजसेवी दिवंगत महेशी दास जी का 14वीं परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन, किए गए याद

गया/शेरघाटी। समाजसेवी दिवंगत महेशी दास जी का 14वीं परिनिर्वाण दिवस पैतृक गांव बिशनपुरा में मनाया गया। सबसे पहले उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद गरीब-असहाय करीब 280 बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया गया।

उनके छोटे पुत्र पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि पिताजी का पुण्यतिथि पर 14 वर्षों से गरीब बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण करते आ रहा हूं और आगे भी करते रहेंगे। मेरे पिताजी का कहना था कि जब तक गरीबों के बाल बच्चे पढ़ लिख नहीं सकेंगे, तब तक समाज का विकास नहीं होगा।

इस अवसर पर शिक्षक नागेश्वर दास शिक्षक राजकुमार दास राजस्व कर्मचारी ब्रह्मदेव दास सुनील कुमार चौधरी सुमित कुमार प्रीतम चंदन कुमार डॉ0 श्रीकांत प्रसाद डॉक्टर कारू मेहरा, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के फिजियोथेरेपी के डा0 बी.पी नलिन रामावतार दास, योगेंद्र दास, राहुल कुमार, मिट्ठू दास इत्यादि लोग उपस्थित थेl

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस में अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ताराडीह देवी मंदिर के समित अटल बिहारी बाजपेई की जन्म दिवस पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। साथ इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरी जायसवाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ करुणा सिंह, महिला जिलामंत्री ममता देवी,प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, विधानसभा संयोजक अजित मिश्र, प्रखंड प्रभारी रामजतन यादव, सुनिल सिंह, तापेश्वर सिंह, बलिराम सिंह रहें कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव एवं राम मंदिर उद्धघाटन समारोह एवं अक्षत कलश यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के बाद जन्मदिवस के अवसर पर कई गाँव एवं टोलों में लोगों कों मिठाई खिलाकर भारत सरकार के चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। उसके बाद स्पताल में भर्ती मरोजों एवं उनके परिजनों कों फल वितरण किया गया। मौके पर,महामंत्री चन्दन राज, रंजय सिंह,उपाध्यक्ष रुपलाल चौहान, प्रभात पंकज, शिवदयाल सिंह,सुबोधअनीता देवी, संजू सिंह,मला देवी,लालमुनी, विमला, मंजू देवी, सत्यदेव, गोपाल प्रसाद अमरेश उर्फ़ बिट्टू, हिरा लाल, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश यादव, कपिल शर्मा, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गांधी आजाद स्कूल बैदा में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, बीडीओ और प्रमुख ने किया उद्घाटन

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव में संचालित गाँधी आजाद पब्लिक स्कूल में आज सोमवार को वार्षिक खेलकूद सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. 

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आमस बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, प्रमुख लड्डन खान और पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से स्कूल कैम्पस में किड्स जोन का उद्घाटन किया.

किड्स जोन के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी पाई जा रही है. समारोह के मंच का संचालन वसीम खान ने किया. 

स्कूल के चेयरमैन मो नईमुद्दीन ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने कबड्डी, रस्सा कस्सी, खोखो, स्किपिंग, बैलून रेस,म्यूजिक चेयर,दौड़ और वालीबॉल आदि खेलों में भाग लिया. 

सफलता प्राप्त करने वाले ग्रीन, येल्लो, ब्लू और रेड हाउस के छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया उनमें श्वेता, ज़ेबा, रेणुका, गजाला, अरफा, कृष्णा, नुमान और यासीन आदि शामिल हैं. 

बच्चों द्वारा प्रस्तुत पिरामिड और पीटी परेड देख कर उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए.उपस्थित सभी अतिथियों का चेयरमैन मो नईमुद्दीन ने बुके और माला पहना कर स्वागत किया. 

इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र पाठक, पैक्स चेयरमैन राशिदुल हक़, जिनियस किड्स गैलेक्सी के डायरेक्टर मो मूर्तजा, सतीश कुमार, चन्द्रदीप शर्मा, सत्यवान पांडे, अतिकुर रहमान, यासीन खान, मोजफ्फर हुसैन आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

गया के गांधी मैंदान में भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सौटफूट गोला फेंक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गया : शहर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष कुमार उर्फ छोटे के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के मौके पर महिला एवं पुरूष सौटफूट गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ टाउन विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार और भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया गया। 

प्रतियोगिता का शुरुआत गोला फेंक कर किया गया। वही, इस प्रतियोगिता में दर्जनों युवक व युवती ने अपने-अपने गोला फेंक कर खेल का प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उन्हें किया नमन, जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

गया : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के आवास पर मनाई गई। 

इस अवसर पर नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षाविद डॉ. डी.एन मिश्रा ने बाजपेयी के चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज ऐसे महान पुरुष की जयंती मानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसका देश की आजादी से लेकर भारतीय राजनीतिक में बहुमूल्य योगदान रहा है। जिसे देश कभी भुला नहीं सकता है।

भारतीय राजनीतिक में जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में स्थापित किया गया उनका वट वृक्ष जो भारत ही नहीं विश्व के सबसे बड़े पार्टी के रूप में स्थापित हैं। 

इसके बाद शाहमीर तकिया रविदास टोला में सैकड़ों की संख्या में गरीब-असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। 

इस मौके पर भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि मुझे सेवा करने में आनंद प्राप्त होता हैं। ऐसे महान विभूति के जन्मदिन पर कंबल बांट कर खुशी प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, दीपक पाण्डेय, राणा रंजीत सिंह, महेश यादव, हीरा यादव, सुनील रविदास, रामप्रवेश सिंह, बबलू गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

गया से मनीष कुमार

शहीद जवान का प्रार्थिव शरीर पहुंचा गया एयरपोर्ट : सेना के जवानों के द्वारा दिया गया गॉड ऑफ़ ऑनर, परिजन ने सरकार के प्रति जताया आक्रोश

गया : जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. वायु सेवा के विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर कानपुर से गया एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उन्हें सेना के जवानों के द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया. साथ ही इस मौके पर नवादा के कई लोग भी शामिल हुए. 

साथ ही जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, लोजपा (आर) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना भी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

वही, शहीद चंदन कुमार के भाई व अन्य लोगों में भी काफी गुस्सा देखा गया। गया एयरपोर्ट पर भी कोई बिहार सरकार के मंत्री विधायक व उनके प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. जिससे बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कहां की सरकार सिर्फ जाति जनगणना करती है। 

वहीं जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह से पूछा गया कि यहां भी कोई प्रतिनिधि बिहार सरकार की नहीं है तो उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग पागल हो जाते हैं उन पर क्रोध नहीं दया आनी चाहिए। 

वही, लाजपा (आर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। ना कोई बिहार सरकार ना ही महागठबंधन के कोई भी प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुआ है। सभी की संवेदना मर चुकी है।

गया से मनीष कुमार

गया मे पुल निर्माण में लगे कर्मियों पर नक्सली हमला: दो गार्ड और मुंशी को किया अगवा, दो को छोड़ा, मुंशी को छोड़ने के एवज में लाखों की लेवी की मांग


गया : बिहार की गया में नक्सलियों ने बड़ी घटना की है. 

सोर्स के अनुसार नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार से लैस रहे दस्ते ने पुल निर्माण कार्य में ड्यूटी कर रहे दो गार्ड और एक मुंशी को बीती रात को अगवा कर लिया. हालांकि, बाद में दोनों गार्ड को मारपीट कर छोड़ दिया गया, लेकिन मुंशी को अब तक मुक्त नहीं किया है. जानकारी के अनुसार मुंशी को मुक्त करने के एवज में नक्सलियों के द्वारा लाखों की लेवी की डिमांड की जा रही है.

गया के लुटुआ थाना क्षेत्र की घटना

यह घटना गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार लुुटुुआ थाना के भुसिया गांव में असुराइन जाने के मार्ग में रात में नक्सली आए थे. नक्सली का दस्ता हथियार से लैस था. इस क्रम में दर्जनों की संख्या में रहे नक्सलियों के दस्ते ने पुल निर्माण कार्य में ड्यूटी कर रहे दो गार्ड और एक मुंशी को अगवा कर लिया. अगवा कर लेने के बाद नक्सलियों ने तीनों के साथ मारपीट की.

दो को किया मुक्त, नक्सलियों के चंगुल में मुंशी अब भी

हालांकि, जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा दो को मुक्त कर दिया गया है. दोनों मुक्त किए गए गार्ड बताए जाते हैं. 

नक्सलियों ने अब तक मुंशी को नहीं छोड़ा है. जानकारी के अनुसार मुंशी को छोड़ने के एवज में लाखों की लेवी की डिमांड की जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है.

मुंशी समेेत तीन को किया था अगवा, दो को छोङा, मुंशी को मुक्त करने के लिए कार्रवाई जारी

इस संबंध में सीआरपीएफ के अथिकारी के अनुसार कथित नक्सलियों के द्वारा तीन को अगवा किया गया था, जिसमें दो को मुक्त कर दिया गया है. वहीं, गार्ड का भी मुक्त नहीं किया है. गार्ड को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

गया से मनीष कुमार