/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz आग की चपेट में आने से मां और नाबालिग बच्ची झुलसी Amethi
आग की चपेट में आने से मां और नाबालिग बच्ची झुलसी

अमेठी । जिले में देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई।आज की चपेट में आने से मां और उसकी छोटी बच्ची झुलस गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का है जहां गांव की रहने वाली सुदेवी पत्नी शंभू नाथ पुत्री रामसुंदर देर शाम अपने घर में खाना बना रही थी।इसी बीच अचानक सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई।आग की चपेट में आने से दोनों मां बेटी झुलस गई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस सूचना दी।सूचना मिलते ही इन्हौना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिंहपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।पुलिस की सक्रियता से समय रहते हैं आग पर काबू पाने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।घटना के वक्त घर मे कोई पुरुष मौजूद नही था।

एसएचओ ने कहा

पूरे मामले पर इन्हौना एसएचओ कंचन सिंह ने बताया कि घर में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और आगा में झुलसी एक महिला सुदेवी पत्नी शंभू नाथ और उसकी नाबालिक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था इलाज के बाद दोनों को उनके घर भेज दिया गया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हर्ष महाराज का जन्मदिन

अमेठी।श्रीमतपरमहँस आश्रम टीकरमाफी के परमाध्यक्ष श्री हरिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के सुपुत्र हर्ष चैतन्य महाराज का जन्मदिन रविवार को टीकरमाफी आश्रम में पूजा - अर्चना , दान,भण्डारे आदि के साथ मनाया गया। आश्रम पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

श्री हर्ष चैतन्य महाराज का पच्चीसवाँ जन्मदिन टीकरमाफी आश्रम पर श्री मत परमहंस जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। जन्मदिन पर हर्ष महाराज ने श्री मत परमहंस आश्रम विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को अंगवस्त्र, दक्षिणा भेंट किया। जन्मदिन पर बधाई देने वालों को भी हर्ष महाराज ने अंगवस्त्र प्रदान किया। पूजा अर्चना के बाद आश्रम पर वृहद भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

आश्रम परिसर में भगवान शिव मंदिर पर हर्ष महाराज की लंबी आयु व स्वास्थ्य की कामना के लिए महारूद्राभिषेक भी किया गया। श्री हरिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रीमतपरमहँस आश्रम सैकड़ों वर्षों से लोगों की आस्था का केन्द्र है। क्षेत्र के लोग धर्मपालन के साथ अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। हर्ष महाराज को जन्मदिन पर लंबी आयु की कामना के साथ बधाई भी महाराज ने दिया।

इस मौके पर कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज, सन्तोष सिंह,राजेश तिवारी, संजय सिंह,अजीत द्विवेदी,सन्तदीन तिवारी के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

जुल्म जाति के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती रहेगी क्षत्रिय महासभा

अमेठी ।जनपद के भेटुआ विकासखंड के मुंशीगंज में क्षत्रिय महासभा के पांचवी वर्षगांठ के बैनर तले क्षत्रियों का विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया और लगातार समाज पर हो रहे अत्याचार अन्याय पर चर्चा की गई इसी बीच भारत के कोने-कोने से आए हुए क्षत्रिय समाज के लोगों ने अवधी तहजीब से भी परिचित हुई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अगुवाई में क्षत्रिय सभा का सम्मेलन हुआ जिसमें बिहार राज्य से संजय सिंह, मुकेश सिंह मुरादाबाद, अश्वनी सिंह दिल्ली, ब्रिज किशोर सिसोदिया, सतीश सिंह बनारस रामकिशोर आजमगढ़,उमा शंकर सिंह मध्य प्रदेश से एवं अमेठी जिले से भी राम सिंह रघुवंशी गुंजन सिंह, संतोष सिंह गैरिकपुर जय बहादुर सिंह घाटमपुर आदि संभ्रांत लोगों नेआदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा फौजदार जौनपुरी का आल्हा गायन का भी लुफ्त लोगों ने उठाया।

" झाबर " एक पारम्परिक यादगार ग्रामीण खेल...पूर्वांचल में " बदी "...

अमेठी- वर्षों पहले अमेठी क्षेत्र और इसके आसपास के जिलों में एक खेल खेला जाता था। जिसे झाबर कहा जाता था। इस खेल में दो टीमें होती थी। उस दौर में इन टीमों को गोल कहा जाता था। आठ से दस खिलाड़ी हर गोल टीम में होते।

यह खेल बच्चें भी खेलते थे। पर युवाओं की सहभागिता प्रमुख थी। अट्ठारह साल से लेकर पचीस वर्ष आयु वर्ग के लोग ज़्यादा होते। इस खेल के भी चेम्पियन उस समय हुआ करते थे।

यह खेल गेहूं की बुआई के समय खेत में खेला जाता।तब ट्रैक्टर तो न थे,खेतों को गेहूं के लिए बैलों से जोता जाता। गेहूं के लिए कई बार जोता जाता। जब मिट्टी बिल्कुल भुर भुरी हो जाती,तब गेहूं बोया जाता। जब खेत गेहूं की बुआई के लिए तैयार हो जाया जाता, लगभग उसी समय या एक दो दिन पहले , उसी खेत में यह खेल झाबर खेली जाती। इस खेल में खेत का आकार बड़ा होना ज़रूरी था।

एक बीघे से कम विल्कुल नही। यह खेल जब चांदनी रात पूर्णिमा अंजोरिया के आस पास खेला जाता, ऊपर से चांद की शीतल चांदनी छाया नीचे जुती धरती मखमल की तरह खेतों के बीच युवा किसान ऐसे लगते मानो धरती माँ अपने लाड़ले बच्चों को गोदी में दुलार रही हो।

दो टीम गोल में से एक गोल खेत के बीचोबीच खड़ी हो जाती। गोला बनाकर। एक दूसरे से पीठ मिलाकर। दूसरी टीम गोल के खिलाड़ी " बदी अहय " कहकर खेत मे खड़ी गोल को छूने आते । आते समय " बदी अहय " यह कहते,इसका मतलब साफ था कि वह खिलाड़ी चुनौती देकर सावधान कर दूसरी गोल के खिलाड़ी को छूने आ रहा है।

छूने के बाद वह मेड़ की तरफ भागता। भागते समय " लवटी अहय " यह कहता। मेड़ को पाल्हा कहा जाता। जिस गोल या टीम के खिलाड़ी को वह छूकर लौटा है। वे लोग उसे पकड़ने के लिए खदेड़ लेते। अगर पकड़ लेते तो भागने वाला खिलाड़ी मर गया अर्थात हार गया मान लिया जाता।

यदि वह मेड़ तक पकड़ में न आता,तो जिन्हें छुआ है, वह खिलाड़ी मरे मान लिए जाते। इसमें भी एक रोचक बात और थी। जो गोल बीच मे होती,उसे छूने वाली टीम का सदस्य अगर ,खेत के बीच खड़े किसी खिलाड़ी को दो बार छू लेता ,तब भी वह मर जाता अर्थात हार जाता।एक बार छूने को " फूलि गया " कहा जाता।

लगातार दो बार छूने को " मरि गय " कहा जाता। इस तरह छूना और बचबचाकर मेड़ को छू लेना ही बहादुरी था। यह खेल कभी कभी कुछ देर तो कभी कभी कई घण्टों चलता। उस ज़माने का यह बहुत ही लोकप्रिय पारम्परिक खेल था।

इसमें काफी दमखम की ज़रूरत पड़ती थी। जब छूकर भागने वाले खिलाड़ी को दूसरी टीम पकड़ लेती,उस पकड़ने के दौरान सभी खिलाड़ी मिट्टी से नहा लेते। उस समय शरीर में मिट्टी लगना शान की बात हुआ करती थी। तब इंफेक्शन नही होता था। वही मिट्टी ही दवा थी।

जिस तरह मां के आंचल में बच्चा अपनी मां का दूध पीता हैं। अपने बच्चे के दूध पिलाती मां का दृश्य ब्रहांड में सर्वोत्तम दृश्यों में से एक है। यह अनुभूति तब भी होती है। जब किसान खेत की मिट्टी से सना होता है। यह भी धरती माँ का ही दुलार है।

यह बात अलग है कि अब आँचल बदल रहा है।आँचल की जगह कोई और ले रहा है। इसीतरह धरती को भी खाद,रसायन, कचरे से हमने दूषित कर दिया है। झाबर का खेल लगभग खत्म ही हो गया है। सम्पूर्ण व्यायाम के साथ यह खेल उस समय सिर्फ एक गांव ही नही,कई गांवों के युवाओं को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता था।

इस खेल में ठकुरी नही होती थी। मतलब ऊंच नीच,गरीब अमीर का भेद नही होता था। सभी खेत में खेल के समय सिर्फ खिलाड़ी हुआ करते थे। मैंने इस खेल को थोड़ा बहुत खेला भी है। पर रातों को जागकर देखा बहुत है।

शाम से रात दस के पहले ही यह खेला जाता था। मेरे काका श्री रामराज तिवारी इसके माहिर खिलाड़ी थे। इस लेख को लिखने में भी अभी उनसे फोन पर बात की। हमारे गांव के ही डगरु यादव से भी बात की वे भी मझे खिलाड़ी रहे अपने समय के।

इस खेल में भागते खिलाड़ी को लंगड़ी मारकर गिराया जाता था। जिसमें कभी कभी बड़ी चोट लग जाती थी। इसलिए खेल शुरू होने के पहले ,दोनों टीमें इस बात पर सहमत हो जाती की कोई लँगड़ी मारकर नही गिराएगा। हालांकि कभी कभी जोश में इस नियम की अनदेखी हो जाया करती थी।

यह लेख आप को भारतीय गांवों के अतीत की रजत चांदनी रातों के साथ साथ एक उत्कृष्ट पारम्परिक खेल से परिचय कराएगा।

मुसाफिरखाना पुलिस ने 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त 1 तमंचा व 2 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार

      

अमेठी।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 149/23 धारा 392,411 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी में वांछित व ईनामिया अभियुक्त रामकुमार पुत्र छोटेलाल नि0 पूरे शिव गुलाम मजरे भनौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को मंगलम से नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

 तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विद्यालय में बच्चों को पुलिस सहायता के लिए किया गया जागरूक

अमेठी।विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर बच्चों को प्रार्थना,पीटी, गीत, प्रेरक प्रसंग दैनिक अखबारों की सुर्खियां आदि के माध्यम से देश विदेश ज्ञान विज्ञान खेलकूद एवम सुविचार से बच्चो को ज्ञानर्जित कराया जाता रहा है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी संजय कुमार तिवारी के नवाचारी कार्यक्रम नया सवेरा के माध्यम से जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय अब इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाते हुए प्रतिदिन नए कलेवर में बच्चो को नए नए ज्ञान से परिचित कराते हैं। 

इसी कड़ी में संविलियन विद्यालय नौगिरवा के बच्चों ने इमरजेंसी नंबर 108, 112 और 1090 को बनाकर जनता और अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पाण्डेय एवम वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कंचन शुक्ला के नेतृत्व में बच्चे ऐसे शानदार प्रतिरूपों का प्रदर्शन करते रहते हैं।

 

खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार यादव ने विद्यालयों के इस सुप्रयासों की हृदय से सराहना करते हुए प्रशंसा की है।

अमेठी पहुँचे बद्रिकामठ पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्ववरानन्द ने धर्मसभा को किया संबोधित

अमेठी। कल देर शाम अमेठी पहुँचे बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गौरीगंज के दयालापुर आज सुबह धर्मसभा को संबोधित किया।संबोधन के दौरान शंकराचार्य ने सनातन धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि जब तक गौ हत्या बंद नहीं हो जाती तब तक वह राम मंदिर और रामलला के दर्शन करने से परहेज करेंगे।फिलहाल उन्होंने धर्म आस्था और संस्कृति पर अपने विचारों को धर्म सभा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।

दयालापुर में किया धर्मसभा को संबोधित

दरअसल अमेठी के गौरीगंज स्थित दयालापुर में वरिष्ठ समाजसेवी और ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश तिवारी द्वारा अभिनंदन धर्म सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस धर्मसभा में शामिल होने के लिये बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद देर शाम कई संत महात्माओं के साथ अमेठी पहुँचे।धर्म सभा संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से लोगों को धर्म आस्था और संस्कृति के विचारों को अपने जीवन में लागू करनें का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि धर्म ही जीवन का आध्यात्म है और जीवन में हमेशा धर्म आस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए।

सूर्यास्त के बाद मौन व्रत रखते हैं शंकराचार्य

उत्तराखंड स्थित बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद वर्षो से सूर्यास्त के बाद मौन व्रत रहते है और सूर्योदय तक वे किसी से बात नहीं करते और रात भर ईश्वर की साधना में लीन रहते हैं।

धर्म प्राण देश है भारत

इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्ततेश्ववरानंद ने कहा की भारत धर्म प्राण देश है और यहां पर बहुतायत रूप में सनातन को मानने वाले लोग हैं।सनातन को मानने वाले लोगों का जो धर्म है वह उन्हें सात्विकता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता जो व्यक्ति सात्विक हों जाता है और सर्वगुण से संपन्न हो जाता है। उसका अंतरण सुखी हो जाता है।

सुखी होने का सबसे सरल तरीका है सात्विक हो जाना लेकिन आज के युग में लोग संसाधनों से सुख प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं वे संसाधनों के पीछे भाग रहे हैंलेकिन उन्हें सुख नहीं मिल रहा है तो ऐसे में मैं अमेठी के साथ पूरे देश के लोगों से अपील करूंगा की सुख को प्राप्त करने के लिए सात्विक होना सबसे जरूरी है इसलिए सात्विक हों और अपने जीवन को सुखी बनाएं।

गौ हत्या बंद होने के बाद ही करेंगे राम मंदिर का दर्शन

पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का संकल्प है कि राम मंदिर का दर्शन वे तब तक नहीं करेंगे जब तक देश में गौ हत्या बंद नहीं होगी।अयोध्या में रामलला के दर्शन न करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि जब हम अपने जीवन को दोहरी मापडंडों में जीने का प्रयास करते हैं तो वह जीवन का सम्मान नहीं रहता।

एक तरफ हम दर्शा रहे हैं कि हम बहुत बड़े राम भक्त हैं।हमने राम मंदिर का निर्माण कराया और एक तरफ गौ माता की रक्षा के लिए भगवान राम ने भी अवतरण लिया था. हम उसी पर रोक नहीं लग पा रहे।

ग्राम पंचायत सहायक ने अपनी मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अमेठी। अमेठी ब्लॉक के पंचायत सहायक ने कार्य करने से इन्कार कर दिया, पंचायत सहायक अधिकारियों की मनमानी से परेशान हो गए है जिससे आज परेशान होकर पंचायत सहायक ने अमेठी ब्लॉक पर बीडीओ को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौपना चाहा, ज़ब सभी पंचायत सहायक अमेठी ब्लॉक मे बीडीओ से मिलकर ज्ञापन देना चाहा और अपनी समस्याओ को बताया तो बीडीओ ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया और कहा कि आप लोग राजनीती का अखाडा ना बनाये और ना ही राजनीती करें।

इसपर नाराज पंचायत सहायक ने कार्य करने से मना कर दिया और कहा कि हमारी सभी मांगो को पूरा किया जाय नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु दिया जाय जिससे हमसब की जो समस्या है वह ख़त्म हो जाये, पंचायत सहायक ने बताया कि लोग हमारा शोषण कर रहे है हमको 6000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है और मानदेय से ज्यादा कार्य कराया जा रहा है।

हमसे गांव के विकास को लेकर कार्य करने को कहा गया था लेकिन हमसे आयुष्मान कार्ड, गांव मे सर्वे, मतदान का सर्वे और अब हमको राजस्व विभाग का कार्य करने को कहा जा रहा है जो कि यह क्राफ्त सर्वे लेखपाल को करना होता है लेकिन हमसब को इसकी ट्रेनिंग दे कर इसका कार्य हमसे कराया जायेगा पंचायत सहायक ने कहा कि हमको कोई भी कार्य करने से इन्कार नहीं है लेकिन हमारा मानदेय बढ़ा दिया जाय और हमसब सभी कार्य खुशी खुशी करेंगे।

दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अमेठी । जिले में दुष्कर्म और जानलेवा धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त पर पुलिस में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।आरोपी ले घर पहुँचे सीओ ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए पूरे गांव में ढोल नगाड़ो से मुनादी करवाई।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बदलगढ़ गांव का है जहाँ के रहने वाले सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमा दर्ज था।मुकदमा दर्ज होने के बाद इशराक लगातार फरार चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह और एसओ अवनीश चौहान कल सेर शाम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ आरोपी सोनू के गांव बदलगढ़ पहुँचे और पूरे गांव में ढोल नगाड़ों से मुनादी करवाते हुए धारा 82 सीआरपीसी के तहत आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया।अगर एक महीने के भीतर आरोपी न्यायालय में सरेंडर नही करता तो पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करेगी।

एसओ ने कहा

वही पूरे मामले पर एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है।मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है जिसको लेकर आज न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत उसके गांव में मुनादी करवाते हुए नोटिस चस्पा की गई है।

सोनू अगर एक महीने के भीतर सरेंडर नही करता तो न्यायालय के आदेश पर उसके संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

*अग्नि वीर सेना भर्ती की हुईं शुरुआत*

अमेठी ।जिले में आज से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया की शुरूवार हो गई।अमेठी कस्बे के मुंशीगज रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन 6 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया।

भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और जगह-जगह सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

दरअसल अमेठी में 19 दिसंबर यानी आज से 29 दिसंबर तक लगातार अग्निवीर सेना भर्ती चलेगी।अमेठी के डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी।सेना भर्ती प्रक्रिया में 13 जिले अम्बेंडकरनगर बस्ती कौशांबी रायबरेली कुशीनगर प्रतापगढ़ सिद्धार्थनगर संतकबीरनगर सुल्तानपुर प्रयागराज महराजगंज अमेठी और अयोध्या जिले के अभ्यास हुए शामिल जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आज पहले दिन अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 620 अभ्यर्थी शामिल हुए।सुरक्षा को लेकर अमेठी कस्बे,बाईपास और मुंशीगंज रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

अभ्यर्थियों के रूकने के लिए भी किए गए इतंजाम

सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को रूकने के लिए जंगल रामनगर पंचायत घर,आवास विकास कालोनी में बने रैन बसेरे के साथ चार अन्य स्थानों पर प्रशासन की तरफ से रैन बसेरें का इतंजाम किया गया है।

सेना प्रमुख ने कहा

सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेना प्रमुख एस के मोर ने कहा की सेना भर्ती प्रक्रिया में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।जैसे जैसे रैली प्रक्रिया आगे बढेगीं प्रतिभागियों को देश सेवा का मौका मिलेगा और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा।