आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसानों को ऑन द स्पॉट मिल रही बिरसा कूप संवर्धन योजना का लाभ
सरायकेला : किसानों को कृषि के लिए बेहतर सिंचाई व्यवस्था देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिरसा कूप संवर्द्धन योजना का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत लग रहे शिविर में आवेदन स्वीकृति के साथ-साथ कई जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑन द स्पॉट बिरसा कूप सिंचाई योजना योजना का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड के उरमाल पंचायत के किसान सहचरी देवी, सनिका सिंह मुंडा,कला चंद मांझी, को सिंचाई कूप का लाभ मिला। उरमाल पंचायत में आयोजित शिविर में किसानों को सिंचाई कूप की स्वीकृति पत्र दी गई। स्वीकृति पत्र मिलने से उत्साहित किसानों ने बताया कि मेरा पूरा परिवार कृषि कार्य से जुडा है।
निर्धारित समय पर बारिश नहीं होने के कारण सिंचाई में काफी समस्या आती है। पानी की कमी के कारण कृषि कार्य अच्छे से नहीं हो पाती है। इच्छा अनुरूप फसल की उपज भी प्राप्त नहीं होता है। अब राज्य सरकार के प्रयास से आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के तहत लगे शिविर में ऑन द स्पॉट हमें सिंचाई कूप की स्वीकृति मिल गई है। इससे अब हमें सिंचाई करने में हो रही परेशानी काफी हद तक कम होने की उम्मीद जगी है।
अब हम कूप से अच्छी तरह सिंचाई कर खेतों में अच्छी पैदावार कर सकेंगे । किसानो ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए स्थानीय जिला प्रशासन को भी धन्यवाद किया। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविरों में किसानों के लिए सिंचाई के साधनों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के संचालन से किसानों को सिंचाई की सुविधा में काफी राहत मिल रही है।
Dec 26 2023, 17:07