*जहरखुरानी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दुल्हन व उसके गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये जेवरात, कपड़े, एक मोबाइल फोन सहित
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-427/23, धारा 328/379 भादवि से सम्बन्धित घटना में संलिप्त अभियुक्तों- 01. जोखू उर्फ पवन, 02. करोड़ी उर्फ सुनील, 03. गुड़िया उर्फ सोनम व 04. शिवानी उर्फ गोमती (दुल्हन) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 जोड़ी पायल, 06 अदद बिछुआ सफेद धातु, 01 अदद लहंगा, 02 अदद साड़ी, 02 अदद कान की बाली (पीली धातु), चूड़ी केश (21 चूड़ी व 08 कड़े कांच के), 01 अदद मोबाइल फोन व अल्प्राजोलम की 375 नशीली गोलियां बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी बृजभूषण पाण्डेय पुत्र जयसिंह नारायण पाण्डेय निवासी पाण्डेयपुरवा बैदौरा बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी शादी जोखू पुत्र शोभाराम नाई निवासी पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ने जनपद लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी नाम की एक लड़की के साथ दिनांक 17.12.2023 को पृथ्वीनाथ मंदिर पर करायी थी।
दिनांक 21.12.2023 को शादी के उपलक्ष्य में घर पर खाने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जोखू (मध्यस्थ) व शिवानी (दुल्हन) के परिजन करोड़ी(शिवानी का भाई), गुड़िया(शिवानी की दोस्त) व छोटू(गुड़िया का पति) भी आये थे। कार्यक्रम के उपरांत करोड़ी, छोटू व जोखू चले गए थे तथा गुड़िया यही पर रूक गयी थी।
दिनांक 22.12.2023 की रात्रि शिवानी द्वारा मेरे परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर शादी का सामान, साड़ी, लहंगा, पायल, बाली, बाला, अंगूठी व मोबाइल आदि चोरी करके भाग गयी थी। वादी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0- 427/2023, धारा 328,379 भादवि बनाम 01. जोखू, 02. शिवानी 03. गुड़िया 04. करोड़ी व 5. छोटू के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में कुल 03 टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस की कार्यवाही-
वादी द्वारा थाना खरगूपुर में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-427/2023 धारा 328/379 भादवि बनाम 05 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशानुसार गठित 03 टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से वार्ता की गयी। पुलिम टीमों की अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत आज दिनांक 25.12.2023 को ग्राम मिश्रौलिया स्थित किन्नूर नहर के पास से 04 अभियुक्तों- 01. जोखू उर्फ पवन, 02. करोड़ी उर्फ सुनील 03. गुडिया उर्फ सोनम 04. शिवानी उर्फ गोमती देवी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 01 जोड़ी पायल, 06 अदद बिछुआ सफेद धातु, 01 अदद लहंगा, 02 अदद साड़ी, 02 अदद कान की बाली (पीली धातु), चूड़ी केश, 01 अदद मोबाइल व जोखू के कब्जे से 375 अल्प्राजोलम की नशीली गोलिया बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए भोली-भाली जनता के साथ तरह-तरह के तरीके अपनाकर जहरखुरानी की घटनाओ को अंजाम दिया करते है। अभियुक्त जोखू उर्फ पवन के विरूद्ध थाना खरगूपुर में पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. जोखू उर्फ पवन पुत्र शोभाराम निवासी पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
02. करोड़ी उर्फ सुनील पुत्र जयसिंह निवासी कारीपोखर थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी।
03. गुडिया उर्फ सोनम पत्नी छोटू उर्फ मोहित निवासिनी पिपरिया थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी।न
04. शिवानी उर्फ गोमती देवीन पत्नी करोड़ी उर्फ सुनील निवासी कारीपोखर थाना खीरी, लखीमपुर खीरी
Dec 26 2023, 16:46