/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार कोर्ट परिसर के पास शादी करने पहुंचा तीन बच्चों का बाप, तभी पहुंच गई पत्नी, हुआ जमकर तमाशा Katihar
कटिहार कोर्ट परिसर के पास शादी करने पहुंचा तीन बच्चों का बाप, तभी पहुंच गई पत्नी, हुआ जमकर तमाशा

कटिहार : कोर्ट परिसर के पास शादी करने पहुंचे तीन बच्चों के बाप को पहली पत्नी ने पकड़ा। जिसके बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनो को थाना ले गई। 

दरअसल यह मामला शादी से जुड़ा हुआ है। पहली पत्नी सफिया खातून ने बताया कि उनकी शादी 7 वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले नजमुल हक से हुआ था। उन्हें तीन बच्चे है। 

पिछले 15 दिन से उनके पति बाहर कमाने की बात कह कर घर से निकला हुआ था। सोमवार की शाम उन्हें पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है और वह कोर्ट मैरिज करने वाला है। 

पति को दूसरी शादी करने से रोकने के लिए पहली पत्नी अपने ससुर अब्दुल रहमान और सास रजिया खातून के साथ कोर्ट पहुंची थी। जहां पति को दूसरी महिला के साथ देखकर पहली पत्नी काफी आग बबूला हो गई और जमकर कटिहार कोर्ट परिसर के सामने ही हंगामा मचाना शुरू कर दी। 

पारिवारिक हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर लोगों का भीड़ उमर पड़ा। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा इसकी जानकारी सहायक थाना पुलिस को दे दी गई। 

मौके पर पुलिस पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे महिला और पुरुष को सहायक थाना लेकर चली गई। 

कटिहार से श्याम

कटिहार अवैध आरा मिल हटाने गया वन विभाग के टीम पर हमला

कटिहार वन विभाग के टीम पर हमला, रौतार थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के महेशवा गांव में अवैध आरा मिल हटाने गया था वन विभाग की टीम, स्थानीय पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार का है

आरोप,पुलिस के वरीय अशिकारी कई थाना के पुलिस के साथ घटनास्थल पर है मौजूद।

आधी रात को प्रभु यीशु का हुआ अवतरण, गिरजाघर मे केक काटकर मनाई गया जन्मोत्सव

कटिहार : देश के कई गिरजाघर के साथ-साथ कटिहार में भी देर रात बालक यीशु के जन्म के अवसर पर क्रिश्चियन धर्म के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से यीशु का जन्म दिवस मनाया। 

इस मौके पर गिरजाघर में भव्य सजावट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे केक काटकर लोगों के बीच केक वितरण किया गया। 

आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि हर साल कटिहार के गिरजाघर में इससे जुड़ा हुआ विशाल कार्यक्रम आयोजित होता है। जहां सभी धर्म के लोगों शामिल होते हैं।

कटिहार से श्याम

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन को लेकर निकाला गया अक्षत कलश यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कटिहार : जिले में अक्षत कलश यात्रा को लेकर लोगों की उमंग पूरे शवाब पर है। इसी कड़ी में 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन को लेकर सभी प्रखंड पंचायत के लोगों तक निमंत्रण पहुंचने के लिए पूरा रूपरेखा तैयार हो चुका है। 

इसी को लेकर कटिहार के कोढ़ा प्रखंड स्थित कोलासी से गेराबाड़ी तक अक्षत कलश यात्रा निकाला गया। 

जिसमें विधायक कविता पासवान के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कटिहार से श्याम

कटिहार के लाल ने किया कमाल, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बिहार का नाम किया रोशन

कटिहार : जिले के लाल विशाल ने कमाल कर दिया है। अपने हौसले के दम पर विशाल ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बिहार के नाम रोशन किया है। वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिसेस इंडिया 11 नेशनल बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में विशाल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

आर्थिक रूप से तंगी के सामना करने वाले विशाल के यह सफलता उन लोगों के लिए भी उदाहरण है। जो अक्सर जाति,धर्म और आर्थिक तंगी का हवाला देकर संघर्ष से समझौता करते हुए अपने प्रतिभा को निखरने से रोक देते हैं। मगर विशाल ने ऐसा नहीं किया लगातार अपने संघर्ष के बल पर विशाल बॉडीबिल्डिंग के दुनिया में अब कटिहार का ऑइकन बन चुका है।

लगभग 100 प्रतिभागियों के बीच राजस्थान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में विशाल का चयन हुआ था और उसे इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला है। 

इससे पहले भी बॉडीबिल्डिंग के कई प्रतियोगिता में विशाल अपना हुनर दिखा चुका है। आगे वह कटिहार के साथ-साथ अपने राज्य बिहार और देश के लिए भी बॉडीबिल्डिंग के प्रतियोगिता में और ऊँचा मुकाम हासिल करने के दिशा में प्रयासरत रहने की बात कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

पप्पू यादव ने कहा– इस बार कोई दलित, पिछड़ा और आदिवासी चेहरे को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सामने रखा जाए

कटिहार: इंडिया गठबंधन के स्वरूप पर बोले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव। हाल के दिनों में भाजपा को माथ देने के लिए इंडिया गठबंधन के गठन पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह देश की जरूरत है।

इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर कटिहार दौरे पर आये पप्पू यादव ने कहा कि इस बार कोई दलित, पिछड़ा और आदिवासी चेहरे को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सामने रखकर इंडिया गठबंधन का स्वरूप का गठन होना चाहिए।

 ताकि देश के विकास के मुख्य धारा से पिछड़ चुके इस समाज के लोगों को मानसिक रूप से मजबूती महसूस हो।

सांसदों के निलंबन के खिलाफ समाहरणालय गेट के समीप इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने किया प्रदर्शन


कटिहार - सांसदों के निलंबन के खिलाफ कटिहार के समाहरणालय गेट के समीप आज इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने मिलकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। 

राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन की अध्यक्षता में कांग्रेस, जदयू, माले एवं राजद के प्रतिनिधियों ने अपने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार का यह तानाशाही फैसला है और इस तानाशाही के खिलाफ अब पूरा देश एकजुट होने लगा है। 

कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस फैसले के खिलाफ सरकार को चेताया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

कटिहार के मनिहारी गंगा दियारा को अपराध मुक्त बनाने को पुलिस ने कसी कमर, लगातार चलाया जा रहा सर्च अभियान

कटिहार : जिले के मनिहारी गंगा दियारा जो की पड़ोसी जिला भागलपुर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के साहिबगंज से सटा हुआ है।

इस क्षेत्र में कलाई, परवल और मक्का जैसी खेती को लेकर अक्सर विवाद होते रहता है। जमीन के सही तरीके से सीमांकन नहीं होने से इस इलाके में विवाद का अंजाम अक्सर खूनी रंजिश के रूप में भी सामने आता रहा है। 

इसके अलावे दियारा का इलाका अपराधियों के महफूज पनागाह के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन पुलिस अब इन इलाको को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस भी कमर कस ली है।

इस बार कटिहार पुलिस दियारा के इलाके में गस्ती को मजबूत रखने के लिए समय-समय पर लगातार सर्च अभियान चल रही हैं।

कटिहार से श्याम

पेंशनधारियों को अपने अधिकार के बारे में जानकारी देने के लिए डीएम ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

कटिहार - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों को अपने अधिकार के बारे में जानकारी देने के लिए कटिहार कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना। 

यह प्रचार रथ जिला के सभी प्रखंड एवं पंचायत तक पहुंचकर पेंशनधारियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि इस रथ के माध्यम से जिला के वैसे लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश किया जा रहा है जो इसके हकदार हैं।

कटिहार से श्याम

घरेलू विवाद मे महिला फांसी लगाकर दी जान, मामले की जांच मे जुटी पुलिस


कटिहार: जिले मे बीती रात एक महिला ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले कि है।

स्थानीय लोग और उनके परिजनों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका रूपम देवी और उनके पति सन्नी मे अक्सर छोटी-छोटी बातो पर झगड़ा होता रहता था। शायद इसी कारण रूपम देवी पहले अपने हाथो का नश काटी और फिर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

मृतिका के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।

कटिहार से श्याम