महिला ने फांसी लगाकर दी जान
मनकापुर(गोंडा)।शनिवार को एक महिला ने अज्ञात कारणों से आत्म हत्या कर लिया।मृतका के पति ने पुलिस को फौरी सूचना दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।और घटना की जांच में जुट गई है।
![]()
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतिया के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दिए फौरी सूचना में कहा कि बीते शानिवार को वह खेत मे कुछ कार्य कर रहा था खेत से दोपहर बाद जब वापस आया तो उसकी पत्नी रंजना (उम्र 22 वर्ष ) कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी के फंदे से लटकी हुई है।
उसने झट से उसे उतारा तो उसकी सांसे चल रही थी जिसे अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी। जिसे लेकर वापस घर आकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल कर पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,
तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Dec 24 2023, 19:25