जहानाबाद किडजी स्कूल में बच्चों एवं अभिभावकों ने क्रिसमस की मनाई खुशियाँ
जहानाबाद - क्रिसमस की छुट्टी से पूर्व जहानाबाद के खान बहादुर रोड में अवस्थित किडजी स्कूल में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेटिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर किडजी स्कूल के इंचार्ज प्रेम कुमार ने बच्चों एवं अभिभावकों के साथ मिलकर केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक चीजों का निर्माण किया था जिसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जो काफी मनमोहक था साथ ही साथ इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया क्रिसमस के मौके पर सबसे आकर्षक का केंद्र था अभिभावकों के बीच गेम का आयोजन जिसमें गुपचुप कंपटीशन कब कंपटीशन सुई धागा कंपटीशन सहित अन्य कंपटीशन का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब लुत्फ उठाया।
खासकर गुपचुप कंपटीशन में सबसे ज्यादा गुपचुप खाने का कंपटीशन हुआ और जिन अभिभावकों ने जीत दर्ज की उनको मोमेंटो देकर किडज़ी के इंचार्ज प्रेम कुमार एवं शिक्षिकाओं द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया माहौल काफी खुशनुमा था बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।। बहुत सारे बच्चे सांता क्लाज के ड्रेस में काफी आकर्षक लग रहे थे।
वहीं इस अवसर पर किडजी स्कूल के इंचार्ज प्रेम कुमार ने सभी अभिभावकों का आभार जताया क्रिसमस की शुभकामनाएं दी एवं कहा छोटे-छोटे बच्चों की खुशियों का किडजी स्कूल में पूरा ख्याल रखा जाता है इसी के मध्य नजर क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया गया किडजी स्कूल में बच्चों को देश में बनाए जाने वाले सभी पर्व त्योहार की जानकारी दी जाती है। खेल खेल में संस्कार के साथ खुशियों के साथ बच्चों को किडजी में शिक्षा दी जाती है यही कारण है कि किडजी के बच्चे सभी क्षेत्रों में हमेशा आगे बढ़ते आए हैं और पूरे देश में किडजी स्कूल की एक अपनी अलग एवं खास पहचान है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 24 2023, 18:52