*सड़क जाम कर लोकसेवक पर हमला करने के 03 आरोपी अभियुक्तगण गिरफ्तार*
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल दवारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क जाम कर लोकसेवक पर हमला करने के 03 आरोपी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 22.12.2023 को अम्बेडकर चौराहे पर अवैध रुप से भीड इकट्ठी पर पूरी सड़क को जाम कर दिया था तथा पुलिस बल द्वारा सड़क पर लगाये गये जाम को हटवाने पर उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस बल के साथ गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट की थी। जिसके सम्बन्ध में वादी उ0नि0 श्री भानु प्रताप सिंह द्वारा थाना को0नगर गोण्डा पर मु0अ0स0-1069/2023 धारा 147,341,323, 504,332,353 भादवि बनाम 1. पप्पू खान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी ग्राम लहदोहवा थाना खरगूपुर गोण्डा, 02. रामभरोसे पुत्र ओरीलाल निवासी तेलियानी पाठक थाना इटियाथोक गोण्डा, 03. कबीर उर्फ शिवकुमार पुत्र जगप्रसाद उर्फ प्रसाद निवासी बेलसर तरबगंज, 04.भवानीप्रसाद पुत्र मोतीलाल, 05. पूनम पत्नी भवानीप्रसाद व अन्य कई अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण 01. पप्पू खान, 02. रामभरोसे, 03. कबीर उर्फ शिवकुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Dec 24 2023, 15:18