/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:सऊदी में फंसे 3 जिलों के 45 मजदूरों को खाने के पड़े लाले;गंदे पानी पीने से हुए बीमार,चौथी बार वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार Giridih
गिरिडीह:सऊदी में फंसे 3 जिलों के 45 मजदूरों को खाने के पड़े लाले;गंदे पानी पीने से हुए बीमार,चौथी बार वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार


गिरिडीह:सऊदी अरब में फंसे राज्य के तीन जिलों के 45 मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है,मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं। जिस कंपनी में सभी कार्यरत थे, कंपनी ने किचन का दरवाजा पर ताला लगा दिया है।उन्होंने फिर एक बार वीडियो भेजकर वापसी की मिन्नतें की है।

यहां बता दें कि विदेश में फंसे इन मजदूरों को भारतीय दूतावास की ओर से तीन दिनों के लिए खाना-पीना उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब वह भी समाप्त हो चुका है।साथ ही साथ गंदे पानी पीने की वजह से ये लोग बीमार पड़ गये हैं।जिसके वजह से फंसे मजदूरो के परिजन काफी परेशान है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे।

कंपनी ने मजदूरों का खाना-पीना किया बंद

मजदूरों ने मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल कर दी, तो कंपनी ने खाना-पीना देना तक बंद कर दिया और उपर से कंपनी ने मुकदमा कर दिया है। सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने चौथी बार सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो भेज कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले गिरिडीह के सिकन्दर अली ने भारत एवं राज्य सरकार से तत्काल मजदूरों की मदद करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि रोजगार के अभाव में राज्य में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। उक्त समाजसेवी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है।

बताया जाता है कि यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है।स्थानीय मजदूर रोजगार के लिए अधिक आमदनी के प्रलोभन में लाखों रुपए खर्च कर एजेंटों के माध्यम से विदेश चले जाते हैं।जिसकी परिणीति इस रूप में सामने आती है।

ये मजदूर सऊदी अरब में फंसे हैं:

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, बेको के संतोष साव, महेश साव, कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो, रीतलाल महतो, विजय महतो, मुंडरो के अशोक महतो, जरमुने के सोहन कुमार, डुमरी प्रखंड के बरियारपुर के इंद्रदेव महतो, चैनपुर के राजेश कुमार महतो, पोरदाग के गणेश साव, डुमरी के सुभाष कुमार, जानकी महतो, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया के जगदीश महतो, गोनियाटो के रामचंद्र महतो, गोमिया प्रखंड के करी के प्रदीप महतो, सीधाबारा के मनोहर महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार, रूपलाल महतो, करगालो के बहादुर महतो, नागेश्वर महतो, शीतल महतो, रोहित महतो, मेघलाल महतो, रंजन राज मेहता, सारूकुदर के भैरो महतो, उच्चाघाना के सुकर महतो, नंदलाल महतो, लोकनाथ महतो, सुनील महतो, बलकमक्का के तिलक महतो, थानेश्वर महतो, अम्बाटांड़के महानंद पटेल, प्रमोद महतो, अनंतलाल महतो, खरकट्टो के तापेश्वर महतो, सीरैय के टोकन सिंह, अलखरी के धानेश्वर महतो, नागी के चुरामन महतो, केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल हैं।

गिरिडीह:अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 2 युवकों की अलग अलग जगहों में हुई मौत

गिरिडीह:जिले में दो अलग अलग जगहों पर अज्ञात वाहनों की चपेट में आ जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पहली घटना में जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो चीनो मार्ग पर हुई। जहां देर शाम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरियाटांड़ निवासी शिवू ठाकुर अपनी बाइक से कुलगो चीनो पथ से कुलगो की ओर जा रहा था।

इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी दुर्घटना में भी एक बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।गिरिडीह-महेशमुण्डा मार्ग पर चमगड्डा के समीप शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह निवासी नंदलाल दास के 19 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई।

मृतक युवक अपनी बाइक से गिरीडीह से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान चमगड्डा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा पेश आया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक युवक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

गिरिडीह:जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को किया घायल,घरों को तोड़ा अनाज व फसलों को पहुंचाया नुकसान


गिरिडीह:जंगली हाथियों के झुंड ने आज डुमरी के खाखीकलां में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं रोशनाटुण्डा पंचायत के विरहोरडीह और कदराडीह में पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे कई क्विंटल अनाज सहित कई ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया।

घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया फिर वहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।फिलहाल हाथियों का झुंड को वन विभाग और बांकुड़ा से आयी टीम खदेड़ते हुये सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास में लगी हुई है।

इस संबंध में बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड बीती रात डुमरी में रोशनाटुण्डा पंचायत के विरहोरडीह और कदराडीह होते खाखी पहुंचा।आज शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो हाथियों को देखने वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इसी दौरान एक हाथी ने खाखीकलां निवासी समसुद्दीन अंसारी (63) पिता स्व किटी अंसारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया।इसके पूर्व शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने विरहोरडीह में राजू दास,तुलसी दास,लालमनी दास,महावीर दास के घर और गोविन्द दास के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल धान,चावल खा गए।

 वहीं इसी पंचायत के कदराडीह में अर्जुन ठाकुर,रामप्रसाद ठाकुर, सीताराम ठाकुर,काली ठाकुर, बासुदेव ठाकुर,विरेन्द्र ठाकुर, खीरोधर ठाकुर के खेत में लगी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया।

गिरिडीह:विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी सरकार की गारंटी योजना के तहत शिविर आयोजित

बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ 

गिरिडीह:विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी सरकार की गारंटी योजना के तहत आज गिरिडीह विधानसभा के वार्ड नंबर 9 एवं 10 विवाह भवन गिरिडीह में कैम्प लगाया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जो सीधे आम जनता के पास लाभुकों के पास जा रही है, उसके बारे में लाभार्थियों से संवाद कर जानकारी दिया गया।

मौके पर संकल्प लिया गया कि आने वाले 2047 तक मोदी जी का संकल्प है कि हम भारत को हम एक विकसित देश बनायेंगे और गुलामी वाली मानसिकता से बाहर आएंगे।

कहा, लेकिन जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास का पहिया दौड़ रहा है, भारत विश्व गुरु की ओर बनने को अग्रसर है तो हम तमाम लोगो का कर्तव्य बनता है कि देश को विकसित देश बनाने के लिए हम सभी मिलकर और इस योजना में मोदी जी का साथ दे, लेकिन बहुत अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि मोदी जी की जो गारंटी योजना है - गारन्टी मतलब गारंटी, मोदी जी की गारन्टी योजना में हमारे गिरिडीह नगर में जो कार्यक्रम हो रहा है इसमे लोग उदासीनता बरत रहे हैं।वक्ताओं ने कहा कि सही समय पर जानकारी नहीं दिया जा रहा है, हमारे वार्ड में जब किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई थी, ये तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लोग हैं,जिन्होंने स्वयं सूचना देकर कुछ लोगो को बताया, आज कार्यक्रम है तो सुबह सूचना यहां लोग दे रहे हैं, जिससे आम लोगों तक मैसेज पहुंच नहीं पा रहा है। 

कहा कि यहां के पदाधिकारी ये समझ ले कि ये किसी पार्टी का काम नहीं है, ये भारत को विकसित देश बनाने के लिए है, इसलिए वेसे पदाधिकारियों को आग्रह और सचेत करना चाहते हैं कि किसी के इशारे पर जो यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधि हैं, उसके इशारे पर काम ना करे और मन को साफ कर के देश के विकास में अपना योगदान दे।

इस दौरान भाजपा नेता चुन्नूकांत सिन्हा, संदीप डंगईच, विनय सिंह, हरजिंदर सिंह बग्गा, नागेश्वर दास, राजेश जयसवाल, प्रवीन कुमार, ज्योतिष शर्मा,रंजीत यादव वार्ड पार्षद, रंजय बरदियार बरदियार, गौतम कुमार,मनोज कुमार मौर्या आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर की हत्या,भागते पुत्र को गांव वालों ने पकड़ा


गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखंड के चौंगाखार पंचायत अंतर्गत परसबनी गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे एक कलयुगी बेटे ने घर में अपने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।

घटना में 55 वर्षीय पिता सुखदेव सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का तीसरा पुत्र संदीप सोरेन अपनी माँ के सामने पिता पर प्रहार किया और भागने लगा।मृतक की पत्नी रूपा देवी व परिजनों ने हल्ला किया तो ग्रामीण दौड़ पड़े। सुखदेव सोरेन जमीन पर गिरा हुआ था। 

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ देखकर संदीप सोरेन घर से काफी दूर भाग चुका था। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे गिरफ्त में लिया और घर ले आए।इधर परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को घर पर हाथ-पैर बांध दिए। 

घटना की सूचना भरकट्टा ओपी सुमंत प्रसाद को दे दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस कुछ देर पहले मौके पर पहुँची।भरकट्टा पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है कि हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया है।वहीं शव को थाना ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

*वन विभाग व विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई डीलो साव की मृत्यु:सुनीता कुमारी,जिप सदस्या,डुमरी


गिरिडीह:डुमरी प्रखंड के खैरटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा निवासी डिलो साव की हाथियों के कुचलने से मृत्यु हो गई। शव के अंतिम दर्शन करने पहुंची जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने इस दौरान कहा कि 

हाथियों को करंट ना लगे, इसको लेकर विद्युत विभाग लगातार रात को बिजली काट रही है,गांव में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे का फायदा उठाते हुए हाथी गांव के नजदीक पहुंच गए,

लाइट जलते हुए देखकर हाथी कभी गांव की ओर नहीं आते थे, यदि गांव में लाईट होती तो इतनी बड़ी घटना से बच सकते थे।

जिप सदस्या ने कहा, लगातार हो रही रात्रि में बिजली कटौती के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी कहते हैं, वन विभाग के निर्देश पर बिजली कटौती कर रहे हैं, जबकि वन विभाग के अधिकारी कहते हैं हमने तो विद्युत विभाग को जंगल तरफ गुजर रहे जर्जर तार पोल को दुरुस्त करने के पत्र निर्गत किया है।

जिप सदस्या ने कहा कि हाथियों को गांव से निकालने की पर्याप्त व्यवस्था विभाग के पास बिल्कुल ही उपलब्ध नहीं, पहले पश्चिम बंगाल के रेस्क्यू टीम यहां पहुंचती थी और हाथियों के झुंड को व्यवस्थित तरीका से इस क्षेत्र से निकाल कर दूर के जंगलों तक छोड़ आते थे, परंतु वर्तमान समय में ऐसी व्यवस्था अभी वन विभाग के द्वारा नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि जबकि गिरिडीह जिला में पिछले 3 महीना से हाथी तांडव मचा रहे हैं, यह व्यवस्था सारी पहले उपलब्ध करानी चाहिए थी, परंतु वन विभाग के अधिकारी कुंभकरण के नींद में सो रहे थे।

 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने गिरिडीह उपायुक्त से वैसे लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

गिरिडीह:सांसदों के निलंबन के विरुद्ध इंडिया गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन व जुलूस


गिरिडीह:142 सांसदों के निलंबन के विरुद्ध इंडिया गठबंधन के देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गिरिडीह में भी किया गया। शहर के टावर चौक में हुए धरना में गठबंधन के अलग अलग दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 जबकि सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के साथ जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, भाकपा माले के राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के कृष्णा मुरारी शर्मा, जेडीयू के त्रिभुवन दयाल के साथ अलग अलग दलों से अशोक विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, गिरेंदर यादव, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता इस दौरान शामिल हुए।

मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि संसद भवन में हुए घटनाक्रम पर जवाब मांगने पर 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, इसे तो जाहिर होता है अब देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं, और पीएम और गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगना भी उचित नहीं रह गया है, ऐसे में लोकतंत्र बचेगा कैसे।

 इधर कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अब तानाशाह बन चुकी है, और देश में अब विपक्ष को सदन में देखना तक मोदी सरकार नहीं चाहती।इससे पूर्व नारे बाजी करते हुए जुलूस निकाला गया।

गिरिडीह:स्कूल में हुए बच्चों के झगड़े पर परिजन ने दूसरे बच्चे की कर दी पिटाई; गंभीर रूप से हुआ घायल,किया गया रेफर


गिरिडीह:जिले में गावां थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो बच्चों की आपसी लड़ाई हो गई।जिसके बाद एक बच्चे के परिजन ने दूसरे बच्चे को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 घटना आज सुबह दस बजे की है। घटना के बाद स्कूल के सहायक शिक्षक विजय कुमार के द्वारा एक झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाया जा रहा था।लेकिन स्थिति बिगड़ जाने पर इसकी सूचना बच्चे के परिजन को दी गई।

घायल बच्चे की पहचान श्रीरामपुर निवासी दिलीप रविदास के ग्यारह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। 

उक्त बच्चा पांचवीं कक्षा का छात्र है। दिलीप रविदास ने बच्चे का इलाज करवाने के लिए सुनील साव को कहा। लेकिन उन्होंने इलाज करवाने से साफ मना कर दिया। परिजनों ने सुनील साव की पत्नी पर बच्चे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद परिजन घायल बच्चे को गावां सीएचसी लेकर गए। जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

वहीं बच्चे के पिता ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जबकि स्कूल के प्रधानाध्यापक तालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बच्चों का झगड़ा स्कूल परिसर से हट कर खेत में हुई है, झगड़ा के बाद मालूम हुआ कि बच्चा घायल है, जिसके बाद बच्चे का इलाज करवाने के लिए भेज दिया गया।कहा, झगड़ा के समय वे क्लास ले रहे थे ।

इधर बीईईओ तितुलाल मंडल ने मामले में कोई भी बयान देने से साफ मना कर दिया है।

गिरिडीह:41 गोवंश लोड ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में कोयला के साथ ही साथ पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गिरिडीह पुलिस तत्परता पूर्वक लगी है।जिससे इन दोनों तरह के मामलों तेजी से धर पकड़ दर्ज की जा रही है।बावजूद इसके अपराधी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।हालांकि जिले के सभी 

इलाकों में स्थित थानों की पुलिस भी इस मुहिम में लगी हुई है।

इस दिशा में पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है।

जिले में बिरनी थाना पुलिस ने गौवंश से लोड ट्रक को शुक्रवार को जब्त किया। जब्त ट्रक से पुलिस ने 41 गौवंश और बछड़ो को बरामद किया। जबकि चार आरोपियों को भी दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भोजपुर देवचंदा गांव निवासी सतेन्द्र यादव है। पुलिस के अनुसार सतेन्द्र यादव इसी ट्रक का चालक बताया जा रहा है। 

वहीं तीन आरोपियों में कोडरमा के डोमचांच निवासी अनिल कुमार, बिहार के नवादा के मुफ्फसिल थाना इलाके के पूरनाडीह गांव निवासी साजन कुमार और रोहित कुमार शामिल थे। बिरनी पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर विराजपुर गांव के समीप वाहन जांच अभियान लगाया था। इसी दौरान धनवार की ओर से आ रहे ट्रक को जांच किया गया। हालांकि पुलिस की गाड़ी देख कर तस्कर अपने ट्रक को लेकर फरार होेने का प्रयास किया।

लेकिन जवानों ने खदेड़ कर ट्रक समेत चारों गौवंश तस्करों को धर दबोचा। तो ट्रक में 41 गौवंश लोड थे।जिन्हें बेतरतीर तरीके से तस्करों द्वारा लोड किया गया था। चारों आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वो गौवंश को बोकारो से लोड कर बिहार की ओर ले जा रहे थे। लेकिन किसके यहां पहुंचाना था, इसकी सूचना उन्हें बिहार पहुंचने के दौरान दिया जाता।जिसके पूर्व ही धर लिए गए।

गिरिडीह:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को ले हुई बैठक,29 दिसंबर को होगा परिसंपति वितरण

गिरिडीह: आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, परिसम्पतियों का वितरण, ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान एवं आवेदनों के निष्पादन की गति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त ने अब तक आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए आवेदनों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण के साथ सभी पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित आवेदनों के त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर लोगों के समस्याओं का समाधान करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सीधा लाभ मिल सके। इसके अलावे उपायुक्त ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाले समस्याओं का निरीक्षण ऑन द स्पॉट करने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़े, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 

आगे उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना को लेकर मिलने वाले सभी आवेदनों को त्वरित गति से सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें, ताकि अबुआ आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने की दिशा में त्वरित कार्य किया जा सके।  

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी दिनांक 29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह के झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार-सह-जिला स्तरीय परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

इस दौरान उपायुक्त ने झंडा मैदान में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने झंडा मैदान में मूलभूत सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, साफ सफ़ाई आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाएं जायेंगे।

बैठक में उपरोक्त के आलावा अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा,सभी कार्यालय प्रधान समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।