रामबृक्ष बेनीपुरी की 124वीं जयंती पर जिला प्रशासन के सौजन्य से साहित्यिक समूह मंडली ने उन्हें कृतज्ञता और आभार प्रकट किया
मुजफ्फरपुर: कलम के जादूगर श्री रामबृक्ष बेनीपुरी की 124वीं जयंती पर जिला प्रशासन के सौजन्य से साहित्यिक समूह मंडली ने उन्हें कृतज्ञता और आभार प्रकट किया।
समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम का आगाज किया। उनके चित्र पर उपस्थित साहित्यकारों एवं आगंतुकों ने माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हेमा सिंह द्वारा सरस्वती बंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आगंतुक अतिथिगण को पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ॰ संजय पंकज जो कवि एवं वरिष्ट साहित्यकार हैं, उन्होंने रामबृ़क्ष बेनीपुरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हमारे बीच 124 वर्ष बाद भी सजीव रूप में उपस्थित है।
प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने उनके न सिर्फ साहित्यिक बल्कि मानवीय पहलु को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उनकी सोच और बिचार आदि प्रासंगिक है तथा हमें उनका अनुकरण करना चाहिए। डाॅ॰ सतीश कुमार राय, पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग, बिहार यूनिवर्सिटी ने अपने ओजस्वी भाषण से उनके साहित्यिक कर्म को उपस्थित प्रबुद्ध जनों के बीच उकेरा।
वरिष्ठ हिन्दी के प्राध्यापिका डाॅ॰ पुनम सिन्हा ने भी इनके ग्रामीण परिवेश से लगाव एवं उनकी साहित्यिक फलक को विस्तार से रेखांकित किया। डाॅ॰ आशीष कुमारी कान्ता, प्राध्यापक, रामदयालु सिंह महाविद्याल, मुजफ्फरपुर ने उनके जीवनी और साहित्यिक कर्म को विस्तार से बताया। फिर डाॅ॰ ममता रानी, प्राचार्य रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय, मुज॰ ने भी बेनीपुरी जी के साहित्यिक उड़ान को नमन करते हुए बताया कि आर.बी.बी.एम. काॅलेज में बेनीपुरी जी के कृत्यों पर अब पी.एच.डी. करने का सुनहरा अवसर हो गया है।
श्री प्रेम कुमार मणि जो पटना से आमंत्रित साहित्यकार हैं, उन्होंने भी उनके कृत्यों पर अपना उदगार व्यक्त किया। श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने कार्यक्रम के समाप्ति के बाद उपस्थित विद्धानों का धन्यवाद ज्ञापन किया। गोपाल फलक, शिक्षक ने पूरे कार्यक्रम का बखुवी संचालन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विकास प्रभारी रविशंकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार सहित सुधीर कुमार, चाॅदनी समर, हरिशचन्द्र पासवान, कविता आदि प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित थे.
Dec 24 2023, 10:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k