सरायकेला :ऑटो क्लस्टर में चिन्हित लोगो के बीच हुआ कृत्रिम अंगों का निशुल्क वितरण, मंत्री चंपई सोरेन।
सरायकेला : आदित्यपुर के विद्या देवी जैन की पुण्य स्मृति मे श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा शनिवार को आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में चिन्हित लाभुकों के बीच कटे हाथ एवं पैर के अनुरुप कृत्रिम अंग का निःशुल्क वितरण किया गया. इस तीन दिवसीय शिविर के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के परिवहन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन शामिल हुए .
मंत्री सोरेन ने अपने संबोधित मे कहा कि श्री भगवान महावीर सहायता समिति के कार्य उत्कृष्ट हैं. हमने कभी अपने पावर का मिसयूज नहीं किया केवल गरीबों की सेवा की.औद्योगिक क्षेत्र मे मेरा सपना है की यहां औद्योगिक पार्क बनाने का.
औद्योगिक क्षेत्र बेहतर सुविधाएं से लैश होगी. समस्या हर जगह है लेकिन उसका समाधान होगा. हमने टाटा प्रबंधन से भी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात की है.उद्योग विभाग को भी यहां की समस्या के लिये बात करेंगे.
विशिष्ट अतिथि प्रेम रंजन ने आयोजन के संबंध में कहा कि स्वर्ग नरक पाप पुण्य के धरोहर पर चलता है. आज का कार्यक्रम देखकर खुशी हो रही है कि इस तरह के कार्य में आगे आये हैं.
यही पुण्य कार्य है. कार्यक्रम का संचालन उद्यमी राजीव रंजन मुन्ना ने किया. मौके पर दिव्यांग को व्हील चेयर और कृत्रिम अंग भी मंत्री और क्षेत्रीय निदेशक ने अपने हाथों सौंपा. स्वागत भाषण एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने मंत्री से औद्योगिक क्षेत्र की समस्या का साथ जुस्को पावर के द्वारा बिजली नहीं देने की शिकायत की. साथ ही अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन मौजुद रहे. वहीं महावीर दिव्यांग सहायता समिति के अध्यक्ष ललित केडिया, पीएसपीएल के एमडी विमल जैन, ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर, वरिष्ठ उद्यमी एके श्रीवास्तव, निम्मी अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय छापरिया, चंचल गोश्वामी, छायाकांत गोराई, रंजीत प्रधान आदि मौजूद रहे.अंग प्रत्यारोपण शिविर के बारे में भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति के बारे में जानकारी देते हुए ललित केडिया ने बताया अब तक उनका संगठन 20 लाख दिव्यांग को अंग प्रत्यारोपण करवा चुके हैं. रांची और जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में छह शाखाएं संचालित है. संगठन निःशुल्क अंग प्रदान करती है धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया।
Dec 24 2023, 10:03