/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गिरीडीह:जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित;72 चयनित,187 शॉर्ट लिस्टेड saraikela
गिरीडीह:जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित;72 चयनित,187 शॉर्ट लिस्टेड


गिरिडीह:जिला नियोजनालय गिरिडीह द्वारा शनिवार को रोजगार मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक गिरिडीह जिला के युवक-युवतियों ने भाग लिया। आयोजित रोजगार मेला में कुल- 05 (पाँच) नियोजकों के द्वारा 72 आवेदकों का चयन किया गया एवं 187 (एक सौ सत्तासी) आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। 

इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स पुणे, हेयर इलेक्ट्रिकल एप्लीकेशंस पुणे, बजाज ऑटो लिमिटेड औरंगाबाद, फ्लिपकार्ट, एलआईसी ऑफ इंडिया, गिरिडीह, जीएसए फाउंडेशन राजकोट, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, गिरिडीह आदि शामिल थे।

सरायकेला : सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज जिले के आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन


सरायकेला :; जिला अंतर्गत आज आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया।

 विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के नुवागाव पंचायत, खरसावां प्रखंड के हरिभांजा, राजनगर प्रखंड के पोटका एवं कुजू पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह, चांडिल प्रखंड के झाबरी, ईचागढ़ प्रखंड के मैसाड़ा,नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी एवं कुकड़ू प्रखंड के परगामा पंचायत तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 25, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 02 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 20 में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर लोगो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। 

साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण ऑन-द-स्पॉट किया गया। आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 16200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 5550 से अधिक मामलो का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए। 

वहीं स्कूल में अध्यनरत्न छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।

गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चम्पाई सोरेन तथा खरसावां प्रखंड के हरिभान्जा पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हो कार्यक्रम का निरीक्षक किया, इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार सभी वर्गो के विकास तथा अंतिम पयदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचने के उदेश्य से आपकी पंचायत में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में आपकी योजनाओं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर सभी योग्य लगो को लाभ प्रदान कर रही है। अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार महिला के विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा किसानो के आय में वृद्धि लाने हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसके अतिरिक्त भूमिहीन गरीब परिवार को सर के ऊपर छत बनने हेतू अबुआ आवास योजना, उच्य शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को गुरूजी क्रेडिट कार्ड तथा सभी वर्ग के लोगो के लिए सर्वजन पेंशन योजना संचालित कर रही है। आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में आकर विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करें।

जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की संख्या निम्न प्रकार है-

▪️ सरायकेला (नुवागाव) आवेदन- 2226 निष्पादन- 1287

▪️ खरसावां (हरिभान्जा) आवेदन- 1473 निष्पादन- 247

▪️ राजनगर (पोटका) आवेदन- 1383 निष्पादन- 636

▪️ राजनगर (कुजू ) आवेदन- 1418 निष्पादन- 636

▪️ गम्हरिया (बुरुडीह) आवेदन- 1711 निष्पादन- 210

▪️ ईचागढ़ (मौसाडा) आवेदन- 1293 निष्पादन- 568

▪️ नीमडीह (लाकड़ी) आवेदन- 2005 निष्पादन- 639

▪️ चांडिल (झाबरी) आवेदन- 1862 निष्पादन- 389

▪️ कुकड़ू (परगामा) आवेदन- 2125 निष्पादन- 815

▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड संख्या- 25) आवेदन- 267 निष्पादन- 00

▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 02) आवेदन- 241 निष्पादन- 99

▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 20) आवेदन- 199 निष्पादन- 00

सरायकेला :राजनीति में हम कभी भी हिंसा को स्वीकार नहीं करते : हरेलाल महतो।


सरायकेला : कुकडू प्रखंड के इंचाडीह में शनिवार को कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा में राम प्रसाद महतो के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। 

वहीं, मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि राजनीतिक हिंसा के तहत 2009 के विधानसभा चुनाव में इन लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह घटना ईचागढ़ विधानसभा के लिए काला दाग है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ऐसे राजनीतिक हिंसा की निंदा करती हैं।

 आजसू पार्टी विचारों की राजनीति करती हैं, जनता के हक - अधिकार की लड़ाई लड़ती है। राजनीति में हिंसा को हम कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हरेलाल महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता को भाईचारे और प्रेम से राजनीति करनी होगी। जनता के हित में काम करने की जरूरत है, तभी क्षेत्र का विकास संभव है।  

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 23 दिसंबर 2009 को पश्चिम बंगाल के सीमा पर कुकडू प्रखंड के इंचाडीह निवासी कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा निवासी राम प्रसाद महतो तथा एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। ये सभी मतगणना के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो,सरत कुमार, दीना नाथ कुमार, विराष्पति महतो, राजू गोराई, योगेंद्र सिंह मुंडा,विष्णु महतो आदि मौजूद थे।

कोल्हान के शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, एवं केन्द्रीय मंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक


सरायकेला :कोल्हान के शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आनें की संभावित है।

इस कार्यक्रम को लेकर आज शहीद पार्क खरसावां परिसर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई , उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की गई।

 बैठक में आगामी 1 जनवरी 2024 को राज्य माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अब तक की गई तैयारीयों का समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान तैयारीयों के को लेकर बिंदुवार चर्चा कर खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वारा एवं बैनर ना लगाने, आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगो के सहूलियत को देखते हुए दो जगह जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्यमंत्री मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया। 

इसके अलावे समिति के द्वारा तीन सौ भोलेंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई, पार्क के समीप पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

बैठक के पाश्चात्य माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार समेत विभिन्न बिन्दुओ का स्थल निरिक्षण कर जायजा ले आवश्यक दिशा निदेश दिए।

सरायकेला :आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचरट्रैनिंग कॉलेज प्रबंधन पर छात्र ने भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह में स्थित आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अमित कुमार दास ने कॉलेज प्रबंधन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। अमित कुमार दास ने कहा कि मैं बी एड की सत्र 2021 - 2023 की अंतिम सेमिस्टर का मुख्य परीक्षा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लिखा। जब मैं इंटरनल परीक्षा देने गया तो कहा कि तुम्हारा फीस बाकि है, जमा करो तब परीक्षा देने दिया जायेगा। मैं दूसरे दिन 20 हजार रूपये जमा किया तब चार पेपर में दो पेपर का परीक्षा हो गया था। दो पेपर का परीक्षा मुझसे लिया गया। जब मैं प्राचार्या महोदया से पूछा बाकि दो पेपर का नहीं दिया तो उसका क्या होगा। तब प्राचार्या ने बोली कि मैनेजमेंट से पूछो क्या होगा। 

मैं मैंनेजमेंट कमेटी से पूछा तो बोला जाओ परीक्षा नहीं देना होगा, पास हो जाओगे। जब 22 दिसंबर को रिजल्ट आया तो अंकपत्र में दो इंटरनल पेपर में मेरा अनुपस्थिति लिखा है और मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया गया। मैंनेजमेंट और प्राचार्या ने मेरा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।

इस संस्थान का विवादों से जन्म से है नाता

चांडिल अनूमंडल क्षेत्र का एकमात्र बीएड कॉलेज आशु किस्कु एण्ड रवि किस्कु मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शुरु से ही विवादों से घिरा हुआ है। तत्कालीन सचिव जगदीश महतो पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचने, रुपए की धोखाधड़ी करने और गुंडे बुलाकर कॉलेज कर्मियों के साथ मारपीट कराने का आरोप लगा है। यह कॉलेज अब विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है। 

कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण किस्कू द्वारा जगदीश महतो, नमिता महतो, हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो, अमित रंजन चक्रवर्ती व खोकन शील को बिना सूवना के कार्यालय के आवश्यक कागजात और वर्ष 2023-25 सत्र के कुल 34 छात्रों द्वारा नामांकन के मद में महाविद्यालय को दिये गये डीडी और चेक के कुल राशि 12 लाख 45 हजार रूपये गबन का मामला नीमडीह थाना में दर्ज किया गया था।

लुपुंगडीह बी एड कॉलेज के पूर्व प्राचार्य समेत दो कर्मी गया जेल

नीमडीह पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्ति कॉलेज के प्राचार्य और अन्य दो कर्मियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। इस संबंध में आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज लुपुंगडीह के संचालन समिति के अध्यक्ष चांडिल प्रखंड के धातकीडीह निवासी गुरुचरण किस्कू ने नीमडीह थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने प्राथमिकी में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत सांवतालडीह निवासी जगदीश महतो व नमिता महतो, ओड़िशा के बालेश्वर निवासी हरिपद दास अधिकारी, पश्चिम सिंहभूम जिला निवासी अमित रंजन चक्रवर्ती, नीमडीह थाना अंतर्गत गुंडा गांव के काशीडीह टोला निवासी बासुदेव महतो व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर के नमोपाड़ा निवासी खोकन शील के द्वारा पैसे की धोखाधड़ी करने, छल बल से आसू किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को हड़पने और कॉलेज प्रांगण के बाहर कार्यालय खोलकर जाली कागजात बनाकर विद्यार्थियों से पैसा लेने का भी आरोप लगाया था।

 जिसके आधार पर पुलिस ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो व खोकन शील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाकि तीन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

  

कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो रुपए की धोखाधड़ी मामले में पूर्व में जा चुका है जेल

आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह प्रारंभ से ही विवादों से घिरा रहा है। कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव जगदीश महतो पर फर्जी प्रमाण पत्र देने से लेकर कॉलेज के प्रसाशनिक कार्य में हेराफेरी व रुपए की धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज हुआ है। इन मामलों में जगदीश महतो जेल भी जा चुका है। आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने जानकारी दिया था कि के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के नाम पर दो संस्था का रजिस्टेशन किया गया है। के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति जो पश्चिम बंगाल से रजिस्टर्ड है जिसके आधार पर आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह संचालित किया जा रहा है। जिसका अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु बताया जा रहा है। वहीं आदिवासी युवा कल्याण समिति रघुनाथपुर जो झारखंड से रजिर्स्ड है। जिसका इस कॉलेज से लेना देना नहीं है। जिसका पता बताकर विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। गुरूचरण किस्कु द्वारा इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त सहित कोल्हान विश्वविद्यालय को जगदीश महतो के करतूतों की जानकारी लिखित दिया जा चुका है।

सरायकेला :आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचरट्रैनिंग कॉलेज प्रबंधन पर छात्र ने भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह में स्थित आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अमित कुमार दास ने कॉलेज प्रबंधन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। अमित कुमार दास ने कहा कि मैं बी एड की सत्र 2021 - 2023 की अंतिम सेमिस्टर का मुख्य परीक्षा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लिखा। जब मैं इंटरनल परीक्षा देने गया तो कहा कि तुम्हारा फीस बाकि है, जमा करो तब परीक्षा देने दिया जायेगा। मैं दूसरे दिन 20 हजार रूपये जमा किया तब चार पेपर में दो पेपर का परीक्षा हो गया था। दो पेपर का परीक्षा मुझसे लिया गया। जब मैं प्राचार्या महोदया से पूछा बाकि दो पेपर का नहीं दिया तो उसका क्या होगा। तब प्राचार्या ने बोली कि मैनेजमेंट से पूछो क्या होगा। 

मैं मैंनेजमेंट कमेटी से पूछा तो बोला जाओ परीक्षा नहीं देना होगा, पास हो जाओगे। जब 22 दिसंबर को रिजल्ट आया तो अंकपत्र में दो इंटरनल पेपर में मेरा अनुपस्थिति लिखा है और मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया गया। मैंनेजमेंट और प्राचार्या ने मेरा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।

इस संस्थान का विवादों से जन्म से है नाता

चांडिल अनूमंडल क्षेत्र का एकमात्र बीएड कॉलेज आशु किस्कु एण्ड रवि किस्कु मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शुरु से ही विवादों से घिरा हुआ है। तत्कालीन सचिव जगदीश महतो पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचने, रुपए की धोखाधड़ी करने और गुंडे बुलाकर कॉलेज कर्मियों के साथ मारपीट कराने का आरोप लगा है। यह कॉलेज अब विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है। 

कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण किस्कू द्वारा जगदीश महतो, नमिता महतो, हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो, अमित रंजन चक्रवर्ती व खोकन शील को बिना सूवना के कार्यालय के आवश्यक कागजात और वर्ष 2023-25 सत्र के कुल 34 छात्रों द्वारा नामांकन के मद में महाविद्यालय को दिये गये डीडी और चेक के कुल राशि 12 लाख 45 हजार रूपये गबन का मामला नीमडीह थाना में दर्ज किया गया था।

लुपुंगडीह बी एड कॉलेज के पूर्व प्राचार्य समेत दो कर्मी गया जेल 

नीमडीह पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्ति कॉलेज के प्राचार्य और अन्य दो कर्मियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। इस संबंध में आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज लुपुंगडीह के संचालन समिति के अध्यक्ष चांडिल प्रखंड के धातकीडीह निवासी गुरुचरण किस्कू ने नीमडीह थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने प्राथमिकी में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत सांवतालडीह निवासी जगदीश महतो व नमिता महतो, ओड़िशा के बालेश्वर निवासी हरिपद दास अधिकारी, पश्चिम सिंहभूम जिला निवासी अमित रंजन चक्रवर्ती, नीमडीह थाना अंतर्गत गुंडा गांव के काशीडीह टोला निवासी बासुदेव महतो व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर के नमोपाड़ा निवासी खोकन शील के द्वारा पैसे की धोखाधड़ी करने, छल बल से आसू किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को हड़पने और कॉलेज प्रांगण के बाहर कार्यालय खोलकर जाली कागजात बनाकर विद्यार्थियों से पैसा लेने का भी आरोप लगाया था।

 जिसके आधार पर पुलिस ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो व खोकन शील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाकि तीन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

  

कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो रुपए की धोखाधड़ी मामले में पूर्व में जा चुका है जेल

आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह प्रारंभ से ही विवादों से घिरा रहा है। कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव जगदीश महतो पर फर्जी प्रमाण पत्र देने से लेकर कॉलेज के प्रसाशनिक कार्य में हेराफेरी व रुपए की धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज हुआ है। इन मामलों में जगदीश महतो जेल भी जा चुका है। आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने जानकारी दिया था कि के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के नाम पर दो संस्था का रजिस्टेशन किया गया है। के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति जो पश्चिम बंगाल से रजिस्टर्ड है जिसके आधार पर आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह संचालित किया जा रहा है। जिसका अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु बताया जा रहा है। वहीं आदिवासी युवा कल्याण समिति रघुनाथपुर जो झारखंड से रजिर्स्ड है। जिसका इस कॉलेज से लेना देना नहीं है। जिसका पता बताकर विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। गुरूचरण किस्कु द्वारा इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त सहित कोल्हान विश्वविद्यालय को जगदीश महतो के करतूतों की जानकारी लिखित दिया जा चुका है।

नव वर्ष आगमन के साथ हीं दशम फॉल में जुटने लगे हैं पर्यटक,यहां के अद्भुत नज़ारों को कर रहे हैं कैमरों में कैद


सरायकेला : झारखंड के बुंडू स्थित दशम फॉल में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया। नववर्ष पर दशम फॉल की मनोरमा और कुदरत की अद्भुत नजारा देखने को लोगों में खासा उत्साह है। 

जंगल में 144 फीट ऊपर से गिरते हुए पानी का दीदार करते हुए उसकी खूबसूरती को लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं ।

 पर्यटकों का कहना हैं कि जंगल की बिहोरों में यह 144 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए पानी दशम फॉल का नजारा प्रकृतिं की अद्भुत है।

यहां आकर लोगो को जन्नत सा अनुभव हो रहा है। हमलोगों ने यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहाराते हैं।

 यहां पर्यटक पश्चिम बंगाल के कलकत्ता व उड़ीसा ओर झारखंड राज्य के रांची ,जमशेदपुर साथ ही बिहार से भी पहुंच रहे हैं।

 दशम फॉल जो पुराने साल को किस तरह बिदा कर रहे हैं । पर्यटक कहते हैं की मन खुशी से झूम उठते है। यहां इतनी खूबसूरती नहीं देखी थी। जंगल और पेड़ पौधों से हराभरा प्राकृतिक की बीच चट्टानों से होकर पानी में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है। 

हमलोगों ने यहां खूब फोटो लिया, सेल्फी के साथ फॉल के खूबसूरत नजारे को कैद किया यह हमारे लिए यादगार रहेगा और नए साल की आगमन को लेकर पुराने साल को बिदा कर रहे हैं।राज्य में विभिन्न जगह पर प्राकृतिक और जलस्रोत से भरपूर नजारा देखने को मिलता है।

सरायकेला :कपाली के केंदडीह स्थित ए ई एम विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल का हुआ समापन


सरायकेला : जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के केंदडीह स्थित आदिव इंग्लिश माई स्कूल में वार्षिक यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन हुआ। 

कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूल प्रबंधन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम के तहत छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षक सहित अभिभावकों के मन को पुलकित कर दिया। तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल के दौरान बच्चों ने कला, खेल और पढ़ाई को लेकर जागरुकता का सन्देश भी देते दिखे। वहीं इन छोटे छोटे बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य के दम पर लोगों का खूब मनोरंजन किया। 

वहीं अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले से एससीसीएन न्यूज़ के पत्रकार खगेन चन्द्र महतो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इससे पूर्व दो दिनों में स्कूल प्रबंधन द्वारा अयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें प्रथम दिन बाल मेला और द्वितीय दिन खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था। वहीं समापन समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक आमिर राजा जामाल ने बताया कि हर साल के भांति इस साल भी वार्षिक यूथ फेस्टिवल का अयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूरी लग्न के साथ अपने प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।

सरायकेला :कपाली के केंदडीह स्थित ए ई एम विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल का हुआ समापन


सरायकेला : जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के केंदडीह स्थित आदिव इंग्लिश माई स्कूल में वार्षिक यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन हुआ। 

कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूल प्रबंधन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम के तहत छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षक सहित अभिभावकों के मन को पुलकित कर दिया। तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल के दौरान बच्चों ने कला, खेल और पढ़ाई को लेकर जागरुकता का सन्देश भी देते दिखे। वहीं इन छोटे छोटे बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य के दम पर लोगों का खूब मनोरंजन किया। 

वहीं अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले से एससीसीएन न्यूज़ के पत्रकार खगेन चन्द्र महतो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इससे पूर्व दो दिनों में स्कूल प्रबंधन द्वारा अयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें प्रथम दिन बाल मेला और द्वितीय दिन खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था। वहीं समापन समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक आमिर राजा जामाल ने बताया कि हर साल के भांति इस साल भी वार्षिक यूथ फेस्टिवल का अयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूरी लग्न के साथ अपने प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।

हाथी से पीड़ित परिवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने दी सहायता


सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमदुमी में बीती रात को जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। वहीं, हाथियों ने दल गोबिंद महतो के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। घर के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। 

घटना की सूचना पर शुक्रवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो दुमदुमी पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना। यहां पता चला कि हाथी द्वारा घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके कारण अब पीड़ित परिवार के पास सिर ढंगने की जगह नहीं है।

 घटना की जानकारी लेने के बाद हरेलाल महतो ने पीड़ित दल गोबिंद महतो को तिरपाल तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया। वहीं, हरेलाल महतो ने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने का आग्रह किया। इस अवसर पर आजसू के तिल्ला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम महतो, उत्तम कुमार, श्यामल महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे।