सरायकेला : सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज जिले के आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन
सरायकेला :; जिला अंतर्गत आज आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया।
विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के नुवागाव पंचायत, खरसावां प्रखंड के हरिभांजा, राजनगर प्रखंड के पोटका एवं कुजू पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह, चांडिल प्रखंड के झाबरी, ईचागढ़ प्रखंड के मैसाड़ा,नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी एवं कुकड़ू प्रखंड के परगामा पंचायत तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 25, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 02 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 20 में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर लोगो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।
साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण ऑन-द-स्पॉट किया गया। आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 16200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 5550 से अधिक मामलो का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए।
वहीं स्कूल में अध्यनरत्न छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।
गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चम्पाई सोरेन तथा खरसावां प्रखंड के हरिभान्जा पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हो कार्यक्रम का निरीक्षक किया, इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार सभी वर्गो के विकास तथा अंतिम पयदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचने के उदेश्य से आपकी पंचायत में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में आपकी योजनाओं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर सभी योग्य लगो को लाभ प्रदान कर रही है। अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार महिला के विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा किसानो के आय में वृद्धि लाने हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसके अतिरिक्त भूमिहीन गरीब परिवार को सर के ऊपर छत बनने हेतू अबुआ आवास योजना, उच्य शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को गुरूजी क्रेडिट कार्ड तथा सभी वर्ग के लोगो के लिए सर्वजन पेंशन योजना संचालित कर रही है। आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में आकर विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करें।
जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की संख्या निम्न प्रकार है-
▪️ सरायकेला (नुवागाव) आवेदन- 2226 निष्पादन- 1287
▪️ खरसावां (हरिभान्जा) आवेदन- 1473 निष्पादन- 247
▪️ राजनगर (पोटका) आवेदन- 1383 निष्पादन- 636
▪️ राजनगर (कुजू ) आवेदन- 1418 निष्पादन- 636
▪️ गम्हरिया (बुरुडीह) आवेदन- 1711 निष्पादन- 210
▪️ ईचागढ़ (मौसाडा) आवेदन- 1293 निष्पादन- 568
▪️ नीमडीह (लाकड़ी) आवेदन- 2005 निष्पादन- 639
▪️ चांडिल (झाबरी) आवेदन- 1862 निष्पादन- 389
▪️ कुकड़ू (परगामा) आवेदन- 2125 निष्पादन- 815
▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड संख्या- 25) आवेदन- 267 निष्पादन- 00
▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 02) आवेदन- 241 निष्पादन- 99
▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 20) आवेदन- 199 निष्पादन- 00
Dec 23 2023, 20:42