सरायकेला :आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचरट्रैनिंग कॉलेज प्रबंधन पर छात्र ने भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह में स्थित आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अमित कुमार दास ने कॉलेज प्रबंधन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। अमित कुमार दास ने कहा कि मैं बी एड की सत्र 2021 - 2023 की अंतिम सेमिस्टर का मुख्य परीक्षा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लिखा। जब मैं इंटरनल परीक्षा देने गया तो कहा कि तुम्हारा फीस बाकि है, जमा करो तब परीक्षा देने दिया जायेगा। मैं दूसरे दिन 20 हजार रूपये जमा किया तब चार पेपर में दो पेपर का परीक्षा हो गया था। दो पेपर का परीक्षा मुझसे लिया गया। जब मैं प्राचार्या महोदया से पूछा बाकि दो पेपर का नहीं दिया तो उसका क्या होगा। तब प्राचार्या ने बोली कि मैनेजमेंट से पूछो क्या होगा।
मैं मैंनेजमेंट कमेटी से पूछा तो बोला जाओ परीक्षा नहीं देना होगा, पास हो जाओगे। जब 22 दिसंबर को रिजल्ट आया तो अंकपत्र में दो इंटरनल पेपर में मेरा अनुपस्थिति लिखा है और मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया गया। मैंनेजमेंट और प्राचार्या ने मेरा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।
इस संस्थान का विवादों से जन्म से है नाता
चांडिल अनूमंडल क्षेत्र का एकमात्र बीएड कॉलेज आशु किस्कु एण्ड रवि किस्कु मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शुरु से ही विवादों से घिरा हुआ है। तत्कालीन सचिव जगदीश महतो पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचने, रुपए की धोखाधड़ी करने और गुंडे बुलाकर कॉलेज कर्मियों के साथ मारपीट कराने का आरोप लगा है। यह कॉलेज अब विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है।
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण किस्कू द्वारा जगदीश महतो, नमिता महतो, हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो, अमित रंजन चक्रवर्ती व खोकन शील को बिना सूवना के कार्यालय के आवश्यक कागजात और वर्ष 2023-25 सत्र के कुल 34 छात्रों द्वारा नामांकन के मद में महाविद्यालय को दिये गये डीडी और चेक के कुल राशि 12 लाख 45 हजार रूपये गबन का मामला नीमडीह थाना में दर्ज किया गया था।
लुपुंगडीह बी एड कॉलेज के पूर्व प्राचार्य समेत दो कर्मी गया जेल
नीमडीह पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्ति कॉलेज के प्राचार्य और अन्य दो कर्मियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। इस संबंध में आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज लुपुंगडीह के संचालन समिति के अध्यक्ष चांडिल प्रखंड के धातकीडीह निवासी गुरुचरण किस्कू ने नीमडीह थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने प्राथमिकी में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत सांवतालडीह निवासी जगदीश महतो व नमिता महतो, ओड़िशा के बालेश्वर निवासी हरिपद दास अधिकारी, पश्चिम सिंहभूम जिला निवासी अमित रंजन चक्रवर्ती, नीमडीह थाना अंतर्गत गुंडा गांव के काशीडीह टोला निवासी बासुदेव महतो व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर के नमोपाड़ा निवासी खोकन शील के द्वारा पैसे की धोखाधड़ी करने, छल बल से आसू किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को हड़पने और कॉलेज प्रांगण के बाहर कार्यालय खोलकर जाली कागजात बनाकर विद्यार्थियों से पैसा लेने का भी आरोप लगाया था।
जिसके आधार पर पुलिस ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो व खोकन शील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाकि तीन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो रुपए की धोखाधड़ी मामले में पूर्व में जा चुका है जेल
आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह प्रारंभ से ही विवादों से घिरा रहा है। कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव जगदीश महतो पर फर्जी प्रमाण पत्र देने से लेकर कॉलेज के प्रसाशनिक कार्य में हेराफेरी व रुपए की धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज हुआ है। इन मामलों में जगदीश महतो जेल भी जा चुका है। आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने जानकारी दिया था कि के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के नाम पर दो संस्था का रजिस्टेशन किया गया है। के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति जो पश्चिम बंगाल से रजिस्टर्ड है जिसके आधार पर आशु किस्कु एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज लुपुंगडीह संचालित किया जा रहा है। जिसका अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु बताया जा रहा है। वहीं आदिवासी युवा कल्याण समिति रघुनाथपुर जो झारखंड से रजिर्स्ड है। जिसका इस कॉलेज से लेना देना नहीं है। जिसका पता बताकर विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। गुरूचरण किस्कु द्वारा इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त सहित कोल्हान विश्वविद्यालय को जगदीश महतो के करतूतों की जानकारी लिखित दिया जा चुका है।
Dec 23 2023, 20:36