बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे बच्चों मानसिक व शारीरिक विकास हो सके: संगीता भार्गव
सम्भल। एबीसी किड्स स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस आयोजित किया गया , जिसमे सभी बच्चों मे खेल खेलने का उत्साह पहले दिवस से और अधिक देखने को मिला ,बच्चों ने जमकर प्रतियोगिता में भाग लिया आनंद उठाया।संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि हमारे स्कूल में तीन दिवस का खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिससे बच्चों को पढ़ाई से हटकर कुछ और सीखने को भी मिल सके। उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे बच्चों मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।
बच्चों के मानसिक विकास के लिए जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी शारीरिक विकास के लिए खेल भी है । आज भी कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की मार्च पास से शुरू की गई इसके बाद सभी बच्चों की पीटी कराई गई । उसके उपरांत बच्चों के खेल का प्रारंभ हुआ । प्री नर्सरी के बच्चों की बलून रेस व नर्सरी को पतंग रेस प्रतियोगिता कराई गई उसके उपरांत एलजी को रुमाल रेस प्रतियोगिता कराई गई तथा यूकेजी जंप रेस प्रतियोगिता कराई गई ।इसके अलावा पहली कक्षा की लेमन रेस प्रतियोगिता तथा द्वितीय की सेक रेस हुई । तृतीय क्लास से पांचवी कक्षा तक रिले रेस प्रतियोगिता वह 100 मीटर की रेस कराई गई।
जिसका परिणाम इस प्रकार है
प्री नर्सरी - प्रथम स्थान पर हीप्ज़ा ब्लू हाउस रोहन रेड हाउस , द्वितीय स्थान पर वंशिका पीला हाउस रियान पीला हाउस तृतीय स्थान पर इशिता रेड हाउस प्रवित मिश्रा ब्लू हाउस
नर्सरी - प्रथम स्थान पर अनवया ब्लू हाउस रोहन ग्रीन हाउस द्वितीय पर अन्वी रेड हाउस अधर्व ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर अनायेशा ग्रीन हाउस शिवन्या पीला हाउस
एलजी - प्रथम स्थान पर तलबिया फातिमा ब्लू हाउस आसिम ब्लू हाउस द्वितीय पर साधना रेड हाउस जेड रेड हाउस तृतीय स्थान पर सोना ग्रीन हाउस ओम ग्रीनहाउस
यूकेजी- प्रथम स्थान पर अन्य ग्रीनहाउस श्रीयुक्त ग्रीनहाउस द्वितीय पर अनाया ब्लू हाउस विहान अग्रवाल पीला हाउस तृतीया पर निमरा रेड हाउस साकेत ब्लू हाउस
फर्स्ट क्लास -प्रथम स्थान पर जानवी ब्लू हाउस रूद्र यादव पीला हाउस द्वितीय स्थान पर असना रेड हाउस अरनव सिंह ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर अनया पीला हाउस दर्श अग्रवाल ब्लू हाउस द्वितीय व तृतीय क्लास - प्रथम स्थान पर तुबा ग्रीनहाउस योदित्या ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर वैष्णव पीला हाउस आहिल त्यागी ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर जानवी ब्लू हाउस अरिकेट पीला हाउस चौथी व पांचवी कक्षा मे प्रथम रेड सेकंड ब्लू और पीला हाउस तृतीय स्थान पर ग्रीन हाउस रहा।
इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ,कार्यक्रम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
Dec 23 2023, 18:19