स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिला मंच,दो दिवसीय प्रतियोगिताओ का हुआ समापन
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/658565c316db6.png)
नवाबगंज (गोण्डा)। शहरो में जहां खेल के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हैं वहीं हमारे ग्रामीण अंचलों में खेल के प्रति लोगों में रुचि और संसाधन धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/658565cae717c.png)
ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करने और संसाधन देने के लिए लगातार काम कर रहा है।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/658565d2504d8.png)
क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कॉलेज में विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के विभिन्न खेल विधाओं के दिग्गजों ने 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को अपना दम-खम दिखाया।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/658565dd79dc8.png)
इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में अकलेष तुलसीपुर माझा को प्रथम, उदयराज को दूसरा और दीपक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि बालिका वर्ग में ज्योति यादव तुलसीपुर माझा प्रथम, रीतू दूसरे एवं माला तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर की दौड़ में निरंजन यादव माझा राठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी की प्रतियोगिता में दुर्गागंज की सीनियर पुरूष टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बालकों के जूनियर वर्ग में महेशपुर की टीम ने गोकुला की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला कबड्डी में दुल्लापुर की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आरंभ 21 और समापन 22 दिसंबर को हुआ। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि आगामी 23 और 24 तारीख को मनकापुर के भिटौरा स्थित फायर स्टेशन पर भी ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
आयोजन के दौरान खेल शिक्षक उमेश नरायन तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, सविता तिवारी ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव ने विजयी खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान पीआरडी के जवान तिलकराम, रामजनक मौजूद रहे।
Dec 23 2023, 17:41