गिरिडीह: जंगली हाथियों का उत्पात रहा जारी, भाजपा किसान मोर्चा के दीपक श्रीवास्तव ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की
गिरिडीह: जिले में महीनों से विचरण कर रहे जंगली हाथियों द्वारा उत्पात बीती रात डुमरी व पीरटांड़ प्रखण्ड के सीमावर्ती इलाकों में जारी रहा।ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड आज भी इलाके में मौजूद है।लेकिन विवश होकर ग्रामीणों द्वारा अपने प्राणों की रक्षा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया जा पा रहा है।ऐसा लगता है कि वन विभाग ने इस मुसीबत से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है।
जंगली हाथियों के झुण्ड का उत्पात 19 दिसंबर की रात भी गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखण्ड के छछंदो पंचायत के तडह घटिया और चैनपुर पंचायत के लटकटो गांव में जारी रहा। हाथियों ने घरों को क्षतिग्रस्त किया और खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया।हाथियों के झुंड ने लटकटो निवासी फागु मुर्मू का दरवाजा तोड़ कर बाजरा 2 क्विंटल खा गए। वहीं राजकुमार यादव का 40 क्विंटल धान चट कर गए। जबकि गुली यादव
के घर की दीवार में सुराख कर दिया। साथ ही बिशुन यादव का सरसो एवं चना चट कर गया।इस दौरान ग्रामीण पवन यादव,मोहन मुर्मू,अरुण यादव,रवि यादव आदि उपस्थित थे।
इसी तरह तडह घटिया निवासी भिखली देवी पत्नी सुकरा मांझी के घर में रखे दो क्विंटल चावल व बाजरा 3 क्विंटल खाते हुए घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मोतीलाल सोरेन पुत्र शुकरा मंझी के 3 क्विंटल चावल,3 क्विंटल बाजरा,आलू एवं घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान ग्रामीण राजेन्द्र सोरेन, बाबूलाल मांझी,लखन हेंब्रम,बबलू टुडू,सिकर मांझी, बुधनी देवी आदि उपस्थित थे।
यहां बता दें कि प्रत्येक वर्ष खेतों की खरीफ फसल की कटाई के ठीक पहले और इसके बाद जंगली हाथियों के उत्पात का जंगली इलाकों से लगे गांवों के लोगों को सामना करना पड़ता है।कई बार क्रोधित हाथियों द्वारा लोगों की मौत भी हो जाती हैं।
इस साल ठिठुरती ठंड में इन गावों के लोग घरों को छोड़कर इधर उधर भाग और छुप कर अपनी एवं अपनों को जान बचाने में लगे हैं।तो दूसरी ओर हाथियों द्वारा उनके घरों को
तहस नहस कर दिया गया।इसमें आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सूचना पर वन विभाग द्वारा इन हाथियों के खदेड़े जाने के अलावा और कोई भी हल निकाला नहीं जा सका है।ऐसे में आसपास के गांव के लोग बुरी तरह प्रभावित होते हैं जिसके कारण विवश होकर ग्रामीणों ने अब इसे अपनी नियति ही मान लिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र में इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान तथा अविलंब पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।कहा कि साल दो साल में नहीं बल्कि शीघ्र नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराया जाए।
Dec 22 2023, 13:15