सरायकेला :उप विकास आयुक्त ने "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा
अधिक से अधिक संख्या में आवेदन को निश्चित समयावधि में निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश
सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक संचालित किए जा रहें "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत अब तक 1,63,330 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे 43,974 आवेदन का निष्पादन किया गया है। समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंडबार प्राप्त आवेदनों की संख्या, निष्पादन की संख्या आदि का बिंदुवार समीक्षा करते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने, नगर निकाय क्षेत्र में आवेदनों की संख्या एवं निष्पादन की संख्या में प्रगति लाने, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधि में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रपत्र/आंकड़ा को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम में विकास आयुक्त कहा कि बढ़ती शीतल ठंड को देखते हुए सभी योग्य लाभ को के बीच कंबल तथा साभियों के लाभ को धोती साड़ी का लाभ निश्चित रूप से प्रदान करें साथ ही शिविरों में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर सभी योग्य लाभको को लाभ प्रदान करें।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को बेहतर कार्य प्रणाली के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने की बात कही उन्होंने कहा की उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु इच्छुक शत प्रतिशत लाभुकों का मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Dec 21 2023, 21:01