सरायकेला : कांड्रा में ग्राम सभा किए बिना दोबारा झारखंड ऊर्जा संचार निगम द्वारा कार्य किए जाने को लेकर बनाया रणनीति
सरायकेला : जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत धातकीडीह गांव में ग्रामसभा किए बगैर वन विभाग की जमीन पर झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड द्वारा सब स्टेशन निर्माण हेतु कार्य विरोध के बाद दोवारा प्रारंभ किए जाने को लेकर एक बार फिर आर पार की लड़ाई को लेकर रणनीति तैयार कर ली।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भूमि रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने बताया कि विगत दिनों पहले ग्राम सभा कर पूरे मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया था। लेकिन ग्राम सभा का अपमान करते हुए झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी ग्राम सभा में शामिल नहीं हुए। अब अचानक बिना किसी ग्राम सभा की अनुमति के विभाग द्वारा विरोध के बाद दोवारा काम करवाया जा रहा था।
इसकी सूचना पाते ही ग्रामीण गांव में बैठकर ग्रामीणों ने एक रणनीति तैयार कर लिए ग्रामीणों का कहना है कि अगर जबरन कार्य होती है तो जिला मुख्यालय के समक्ष अमरनाथ अनशन पर बैठ जाएंगे।
Dec 20 2023, 18:51