*ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मौका*
नवाबगंज (गोण्डा)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक /खंड स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
विभाग की मंशा है कि प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि गुरूवार को नवाबगंज के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कालेज एंव शनिवार को मनकापुर के भिटौरा फायर स्टेशन पर ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इन प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के पुरूष एंव महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रिया यादव ने बताया कि विभाग स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए लगातार काम कर रहा है। उद्देश्य है कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और बड़े मंच पर अपनी पहचान बनायें।
Dec 20 2023, 17:11