गिरिडीह:बीडीओ के खिलाफ बगोदर में भाकपा माले ने आक्रोश मार्च निकाल बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की
गिरिडीह:बगोदर में भाकपा माले के नेता पूरन महतो पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ इन्कलाबी नौजवान सभा के बैनर तले बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
वहीं बगोदर बाजार भ्रमण कर प्रतिवाद मार्च प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचा। जहां बगोदर प्रशासन की पुलिस मौजुद थी। वहीं प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर के बाहर जमकर नारे बाजी किया गया। जिसमें बगोदर बीडीओ चंदन कुमार सिंह बेलगाम, बीडी lओ को लगाम दो,बगोदर बीडीओ माफी मांगों व अन्य कई नारे लगाए जा रहे थे। वहीं इस दौरान इनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि बीडीओ साहब ये बगोदर की धरती है, ये कॉमरेड महेन्द्र की धरती है, यहाँ की जनता ने कई बीडिओ, सीओ व अधिकारी को यहाँ की जनता ने लगाम लगाया है और आपको भी लगाम लगायेगी,आपकी मनमानी नही चलेगी।
उन्होने कहा कि सरकार एक तरफ आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को परेशान नही ब्लॉक का चक्कर नही काटना पडे इसके लिए महत्वकांक्षी योजना चला रही है, लेकिन तानाशाह अधिकारियों को यह पच नही रहा है। बेको पश्चिमी में आपकी योजना अपकी सरकार अपके द्वार कार्यक्रम में माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महा सभा के नेता पुरन महतो ने लोगों के संबोधन बाद कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी हुई थी। साथ ही पदाधिकारी के कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचने पर प्रश्न किए थे । वहीं परमेश्वर महतो ने कहा कि युवाओं को पुरजोर विरोध करना होगा, गाँव में बीडीओ के कार्यक्रम का विरोध करना होगा।
कार्यक्रम में उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह,सोनू पाण्डेय भोला महतो सत्येन्द्र यादव कमोद यादव पूर्व जीप सदस्या पूनम महतो पंचायत समिति सदस्या हेमिया देवी,पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी चंदन कुमार महतो, पूरन कुमार सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।












Dec 20 2023, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k