निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से न हो समझौता - डीएम
गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे 50 लाख से ऊपर के सरकारी भवन निर्माण कार्य एवं सड़क, पुल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए।
जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। बजट न होने पर शासन स्तर से पत्राचार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उनका टीम का गठन कर सत्यापन कराकर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद जो निर्देश दिए जाते हैं उन्हें तत्काल पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान कहा कि जनपद में बन रही सड़कों की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहै।
Dec 20 2023, 15:24