काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
नवादा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक के सभागार भवन में टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर प्रभारी डॉ जिवेश ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को टीवी रोग के पहचान व लक्षण जानने कि जानकारी दी गई। साथ ही साथ सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जा रहे सहयोग राशि के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश को टीवी रोग मुक्त घोषित किया जाए। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Dec 19 2023, 20:12