शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर शातिर चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के नेतृत्व में सुरागरसी-पतारसी कर थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त शहबान पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल व 1830 रू0 नगद बरामद किया गया।
दिनांक 16.12.2023 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गंगापुर डिहवा के रहने वाले वादी ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल के घर में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 नगर में अभियुक्त शहबान के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Dec 19 2023, 18:08