थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़के को बरामद कर उसके परिजन को किया सुपुर्द
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बालकों/व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा 06 वर्षीय गुमशुदा बालक को बरामद किया गया। थाना कटराबाजार पर दिनांक 18.12.2023 को मती चांदनी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम सिसईजोगा थाना कटरा बाजार गोण्डा नें सूचना दिया था कि उनका लडका अय्यान उम्र करीब 06 वर्ष जो बोल नहीं पाता है घर के बाहर खेलते खेलते समय करीब 5 बजे से कहीं चला गया है।
![]()
इस सूचना पर प्र0नि0 कटराबाजार संजय कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में कां0 चन्द्रपाल मय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रों में गुमशुदा बालक की कुशल बरामदगी हेतु परिजनों के साथ आस पास के क्षेत्रों में तलाश किया गया।
थाना कटरा बाजार की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद गुमशुदा मूक बाधिर अय्यान को पीपल तिराहा के पास से सकुशल बरामद कर उनकी माँ चांदनी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।
Dec 19 2023, 17:52