*मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की अखिल भारतीय हड़ताल कल से*
गोण्डा। सीटू से सम्बद्ध संगठन यूपीएमएसआरए अपने अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आव्हान पर कल दिनांक 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को पूरे भारत के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर किसी भी प्रकार के सेल्स से संबंधित कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर अपने यूपीएमएसआरए गोण्डा इकाई कार्यालय नवीन मार्केट गोण्डा के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से दिया जायेगा ।
यूपीएमएसआरए के प्रदेश ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा। कॉमरेड कौशलेंद्र ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करें , बिक्री संवर्धन कर्मचारियों ( सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज ) के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाएं, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दें तथा चिकित्सा संस्थान में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करें , दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाएं , डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखें। नियोक्ताओं से हमारी मांगें हैं कि
बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीड़न बंद करें।
ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं , कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें। हड़ताल को सफल बनाने के लिए गोंडा इकाई अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ला, इकाई सचिव विनीत तिवारी , केंद्रीय कमेटी सदस्य रवींद्र सिंह, अंब्रीश तिवारी, आनन्द सिंह, आलोक चतुर्वेदी, रॉबी गांगुली, पवन पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा, अमित दूबे, जयंकार सिंह, अनन्त पांडेय, कमलेश शुक्ला, अभय तिवारी, अनिल मिश्रा, अनुराग सिंह, दीपक शुक्ला, कौशल सैनी, राहुल त्रिपाठी, सुनील पांडेय, महेश यादव, अंजनी कुमार दूबे, मनोज त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, हरिओम पांडेय, राहुल उपाध्याय, पंकज टंडन आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
Dec 19 2023, 17:49