जवाहर नवोदय विद्यालय (जहानाबाद) में भारत स्काउट और गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
जहानाबाद - आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय मकपा मखदुमपुर (जहानाबाद) में भारत स्काउट और गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। विद्यालय प्राचार्य ए. एन. शर्मा ने झंडोतोलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से छात्र-छात्रा का शिक्षा के साथ आत्मविश्वास, समय का सदुपयोग कर नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है। जिससे छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास होता है।
वहीं रिसोर्स पर्सन के रूप में हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि प्रथम सोपान विषय का परीक्षण एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण की जानकारी छात्र-छात्राओं को देना है। जिसमें 32 स्काउट। 32 गाइड को चयनित किया गया है। सभी चयनित स्काउट- गाइड को पायनियरिंग, आग जलाना- बुझाना, कंपास, नक्शा, प्राथमिक उपचार, दक्षता बैज. खोज के चिन्ह, मूकवार्ता इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित करना है।
जबकि प्रशिक्षण में आरती कुमारी अंग्रेजी शिक्षिका -सह- गाइड प्रभारी, हरिशंकर प्रसाद संगीत शिक्षक -सह- स्काउट प्रभारी एवं गाइड प्रशिक्षक खुशी कुमारी के मार्गदर्शन में प्रथम सोपान परीक्षण एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण संचालित है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 18 2023, 20:23