/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल के मठीया मंदिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को पूजा अर्चना के बाद पूरे चांडिल बाजार में किया गया पद संचलन saraikela
चांडिल के मठीया मंदिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को पूजा अर्चना के बाद पूरे चांडिल बाजार में किया गया पद संचलन


सरायकेला : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को चांडिल के मठीया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के अगुवाई में भाजपा सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के साथ पूरे चांडिल बाजार में पद संचलन किया गया। 

कार्यक्रम मे बतोर अतिथि मठीया के महंत इन्द्रनद सरस्वती, समाजसेवी राकेश वर्मा, भाजपा नेता बिनोद राय शामिल हुए। मठीया मंदिर से गाजे बाजे के साथ चांडिल के मुख्य सड़क मे पदयात्रा करते हुए तांती बाँध एवं चांडिल डैम रोड तक पद संचलन किया। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में रुक कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा चांडिल गुंजायमान हो गया।

 रास्ते में जगह जगह पर लोगों ने पूजित अक्षत का स्वागत आरती एवं दर्शन किए। इस अवसर पर संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, नील रतन खां, प्राचार्य सुब्रत चटर्जी, गणेश वर्मा, समीर कुंडू, खगेन महतो, राजू दत्ता, परितोष सतपत्ती, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।

चांडिल डैम में गोराई तेली परिवार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न


मिलन समारोह में अंधविश्वास को दूर करने पर दी गई जोर

सरायकेला : चांडिल डैम रिसोर्ट में गोराई तेली परिवार समिति का मिलन समारोह का आयोजन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संजय गोराई केअध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोराई समाज के लोग शामिल हुआ और वनभोज का आनंद लिया। 

इस अवसर पर बच्चों के बीच बिस्किट प्रतियोगिता तथा महिलाओं के बीच मैजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई। इसमें विजेता तथा उपविजेता को गोराई समाज की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी भुट्टो गोराई ने कहा कि समाज के लोगों में अंधविश्वास व्याप्त है, जिसे दूर किए बिना समाज की प्रगति नहीं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। 

राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस मौके पर डॉक्टर इंद्रजीत गोराई ने कहा कि किसी भी कार्य में असंतुलन पैदा होने से कार्य सफल नहीं हो सकता है। उसी तरह से केवल लड़कों को उच्च शिक्षा दिलाने से समाज की उन्नति नहीं होगी, बल्कि लड़कों के बराबर लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलाना होगा। इससे समाज के पुरूष और महिलाओं के बीच संतुलन बनेगा और समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। 

उन्होंने कहा कि वे कम संसाधन और आर्थिक तंगी से संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं। लेकिन वर्तमान समय में समाज के अधिकांश सदस्यों की आर्थिक स्थिति ठीक है। ऐसे में अपने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर गोराई तेली परिवार समिति के अध्यक्ष संजय गोराई, संयोजक दिनेश गोराई, रूपेश गोराई, डॉ इंद्रजीत गोराई, झारखंड आंदोलनकारी भट्टो गोराई, सुकुमार गोराई, लखीचरण गोराई, डॉ अरूण चंद्र गोराई, डॉ चंद्रमोहन गोराई, लखिकांत गोराई, मंजू गोराई, सनातन गोराई, सुनील गोराई, आनंद गोराई, दिग्विजय गोराई, फुलचाँद गोराई, मनोज गोराई, जगदीश गोराई, कृष्णा गोराई, बनमाली गोराई आदि मौजूद थे।

लगातार हो रहा है हाथी द्वारा ग्रामीणों का नुकसान,कुकडु प्रखंड के लोग दहशत में


कुकडु : पिछले कुछ दिनों से लगातार कुकडु प्रखण्ड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में हाथी द्वारा ग्रामीणों के फसल को क्षति किया जा रहा है, कुछ दिन पूर्व ही कुकडु प्रखण्ड के अंतर्गत बकारकुड़ी गांव के एक युवक को हाथी कुचलकर मौत का घाट उतार उतार दिया था। पूरे प्रखंड में अभी धान कटनी और धान झाड़ाई का काम चल रहा है,किसान के कड़ी मेहनत के बाद फसल तैयार हुआ है। कुछ दिन पूर्व अचानक आए बारिश के आरा किसान का आधा फसल खेत में ही क्षति हो गया है और बाकी बचे हुए फसल किसान किसी तरह से अपने घर तक लाया है। उसमे भी हाथी द्वारा घर गांव तक पहुंच कर क्षति किया जा रहा है।

 प्रखंड के सभी किसान मूल रूप से फसल और धान की खेती पर ही आश्रित है।जिसको उपजाऊ बनाने हेतु किसान दिन रात एक करके कड़ी मेहनत से फसल उगाते है,किसान खेती से पूर्व ऋण लेकर रोपाई करते है और खेती से होने वाले फसल को बेचकर उस ऋण का भुगतान करते हैं। इस प्रकार से हो रही हाथी द्वारा किसानों के क्षति से किसान बहुत ही दुखी और असहाय महसूस कर रहे हैं। 

बीती रात पारगामा गांव के ताड़ाई माझी का घर का दरवाजा तोड़ दिया साथ में खलिहान में रखे हुए धान का कुछ हिस्सा खा कर हाथी चला गया साथ में मोटो माझी के घर का अगला हिस्सा को तोड़ दिया और उनका भी खलिहान में झाड़ाई के बाद रखा गया धान को खा के खत्म कर दिया।

किसान का इस तरह से हो रहे हाथी द्वारा नुकसान से पूरा प्रखंड के सभी किसान दुखी हैं। शाम होते ही पूरा क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है, आदमी घर से बाहर निकलने में अपने को बहुत ही असहाय महसूस करते हैं। वर्तमान में हाथी सामने के वेस्ट बंगाल के जंगल में जाकर रहते है और शाम होते ही पारगामा पंचायत के बिभन्न गांव चुनचुरिया, पारगामा, काडरगामा, काड़का आदि गांवों के खलिहान, खेत में रखे हुए धान सब्जी आदि को खा रहे हैं । तो कहीं कहीं हाथी के चलने से फसल नष्ट हो जा रहा है। 

वन विभाग अपने टीम को बचाव हेतु किसान की हो रही क्षति को लेकर विशेष ध्यान देकर इसका निदान करना आवश्यक है परंतु विभाग का आंख खुलते खुलते किसानों का नुकसान के साथ में जान भी गवाना पड़ सकता है।

 जहां जंगल से सटे हुए गांवो में टॉर्च पटाखा आदि देकर हाथी द्वारा हो रही नुकसान से निजात पाने हेतु विशेष ध्यान देना चाहिए वही पदाधिकारी बताते है की हमारे पास हाथी भागाने हेतु जनता को देने के लिए पटाखा तो है परंतु ट्रॉच उपलब्ध नहीं है, समय पर किसानों को उचित मुआवजा तक मुनासिब नहीं होता है ऐसे में देश के मेरुदंड माने जाने वाले किसान का क्या होगा आखिर कबतक अपना जान माल का क्षति को झेलते रहेंगे ग्रामीण।

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत खूंटी सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए


बुंडू : हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत खूंटी सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

 अर्जुन मुंडा ने बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, गभड़ेया पहुंचे, जहां पर लाभुकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान करने की बात कही। 

लाभुकों से मिलने के बाद अर्जुन मुंडा टोल प्लाजा, बुंडू के बगल में मुंडा मैदान, एदलहातु मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आम जनता से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।  

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एदेलहातू में कृषि संबंधी स्टॉल, महिला समूह और चिकित्सा स्टॉल का भी मुआयना किए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की राशि किसानों को सौंपा। महिलाओं को उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। इसी उद्देश्य को धयान में रखकर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ घर घर पहुचाने का बीड़ा उठाया है। महिलाएं कृषि कार्य मे तकनीक का इस्तेमाल कर उन्नत कृषि में आगे।बढ़ेगी। ड्रोन का संचालन महिलाएं खुद करेंगी। सबको आवास योजना, नल से जल, आयुष्मान योजना समेत अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। परिवार मजबूत होगा तो गांव मजबूत होगा गांव मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा। इसी संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुहिम पूरे देश के गांव और शहरों में लगातार चलायी जा रही है। 

        

सरायकेला :कुख्यात सागर लोहार तीन साथियों के साथ चढ़ा सरायकेला पुलिस के हत्थे,हथियार और जिंदा कारतूस बरामद।


सरायकेला : जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात सागर लोहार सहित चार शातिर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अपराधियों में अपराधकर्मी बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार और भोलू उर्फ तरणी दास शामिल हैं. पुलिस ने सागर लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन, भट्टा लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और एक मोबाईल, बबलू दास के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल और भोलू उर्फ तरणी के पास से एक देसी कट्टा, 0.315 बोर का दो जिंदा कारतूस और एक मोबाईल फोन बरामद किया है. 

एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सागर लोहार किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसपर एक टीम का गठन किया गया जिसकी निगरानी सरायकेला के प्रभारी एसडीपीओ चंदन वत्स कर रहे थे. टीम में सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर और आरआईटी के थानेदारों के साथ एएसआई प्रकाश रजक, दुर्गा तिर्की, जेम्स एक्का, कांस्टेबल राजेश उरांव, सुभाष महतो, सलन लुहुन, याकूब कंडुलना एवं उमाशंकर को शामिल किया. 

सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सागर लोहार के खिलाफ 27 केस एवं भट्टा लोहार के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं. उन्होंने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया.

सरायकेला :75 करोड़ कि लागत से होगा नीमडीह के रामनगर में पानी टंकी का निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास।


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के रामनगर में शनिवार को 75 करोड़ कि लागत से निर्माण होने वाले पानी टंकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा नीमडीह एवं आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी टंकी का निर्माण 75 करोड़ 66 लाख 21 हाजार 6 सौ 58 रुपये कि लागत से होगा। 

उन्होंने कहा इस पानी टंकी से पुरे नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के 6 जगह रामनगर, झीमड़ी, चातरमा, बुरुडीह, बेड़ादा व बांधडीह में पानी टंकी का निर्माण होगा जिससे पुरे प्रखंड के 13 पंचायतो के सभी घरो पर नल के द्वारा शुद्ध पेयजल का आपूर्ति होगा। विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा इस योजना से पुरे नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के जनता लाभान्वित होंगे और हर घर में शुद्ध पेयजल मिलेंगे। 

विधायक ने टांकी निर्माण करने वाले संवेदक को टंकी का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, ग्राम प्रधान विभूतिभूषण महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सरदार, जिला सह सचिव धरमू गोप, प्रखंड सचिव सचिन गोप, मायाराम माझी, शंकर महतो, अरविंद महतो, बनमाली कुमार, शरत मंडल, अशोक महतो, पटल महतो, दीपक सिंह, टिंकूराम महतो, अनिल हांसदा आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

पुरुलिया जिला का अयोध्या पहाड़ है एक पौराणिक स्थल ,जहाँ राम अपने भाई के साथ वनवास के दौरान ढाई दिन रुके थे


सरायकेला :- पुरुलिया जिले के अयोध्या पहाड़ एक पौराणिक स्थल है,जहाँ पर त्रेतायुग में पहुंचे थे श्री रामचंद्र जी आपने भाई लक्ष्मण और सीता जी के साथ वनवास के दौरान ढाई दिन के लिए रूके थे इस पहाड़ पर, राम जी के आगमन के बाद से इस जगह को अयोध्या पहाड़ के नाम से जाने जाते है।

इस पहाड़ी में लक्ष्मण जी द्वारा आपने धनुष से ऐसा कुंड तैयार किया गया जिस कुंड का पानी सैकड़ों लोगो के पीने के उपरांत भी पानी कम नही होता है,और ना ही इस कुंड का पानी कभी सुखता है।

उस में बारहों महीना पाताल से पानी रिसकर निकल रहा है। यह कुंड त्रेता युग का जीता जागता प्रमाण है।

यहां बुद्ध पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष आदिवासी शिकार करने अयोध्या पहाड़ में सैकड़ों की तादात में पहुंचते है,ओर सेंदारा वीर अपना प्यास इस कुंड का पानी से बुझाते हैं ,जिसे आज लोगो ने सीता कुंड के नाम से जाना जाता है ।

अयोध्या देश के राजा दशरथ की पुत्र श्री रामचंद जी जब 14 बर्ष की वनवास हुआ तब ;(त्रेतायुग) के समय रामचंद्र सीता लक्ष्मण के साथ वनवास काटने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी के पहाड़ों में पहुंचा था , माता सीता ,लक्ष्मण के साथ राम ढाई दिन इस घनघोर जंगल में ठहरे थे । इस दौरान रामायणकाल के कई पहचान चिह्न आज भी देखने को मिलता है । पहाड़ी के बीच जहां रामचन्द्र जी अपना सीता और लक्ष्मण के साथ ठहरे थे ,देवताओं द्वारा निर्मित जगह को गढ़ कहा जाता है । गढ़ कुछ ही दूर सीता कुंड के नाम से एक जल स्रोत देखने को मिलेगा । साथ ही सीता जी का पद छिन्न भी देखा जाता , माता सीता अपना केश नहाने के बाद शीला के ऊपर बैठ कर सुखाते थे। जो आज भी उक्त जंगलों में शाल की पेड़ पर माता की उड़ता हुआ केश (बाल) मिलता है, जो कई फीट लंबा रहता है।

 रामायणकाल त्रेतायुग में रामचंद्र जी कृतिवास आश्रम में विश्राम किए थे, जिसका एक कुटीर देखने को आज भी मिलता है। उक्त मंदिर में 365 दिन प्रदीप प्रज्जलित रहता है। आज लोकाचार के अनुसार राम जी वनवास आने के बाद आज अयोध्या के नाम से जाना जाता है । जो एक धार्मिक स्थान के रूप में देखा गया । इस पहाड़ पर शांति का प्रतीक माना जाता है।

आज अयोध्या पहाड़ में सैकडो पर्यटक देश विदेश से घूमने पहुंचते है।

अयोध्या पहाड़ के शंभू नाथ महतो कृतिवास आश्रम की पुजारी ने बताया कि 

समुंद्र तट से 2294 फीट।चमटाबुरू ऊंचाई पर यह अयोध्या पहाड़ स्थित है, जो पहाड़ 1100 वर्ग क्षेत्र फल फैला हुआ है, इस पहाड़ों में 78 रेवेन्यू विलेज है ,जो आदिवासी क्षेत्र माना जाता है।

आज उक्त जगह सीता कुंड के नाम से जाना जाता है । सीता माता जहा सिंगार करते थे ।आज उस जगह में सिंदूर देखने को मिलता है।साथ ही माता सीता केश का बाल शाल की पेड़ में लटके होने की प्रमाण है,सीता कुंड के पास एक सिंदूर का पेड़ हे जहा बजरंगवाली का मंदिर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया।

इस अयोध्या पहाड़ में आज के युग में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है

सीताकुंड में राम भक्त महिलाए जप तप करते देखा गया माता का कहना है, त्रेतायुग में सीता माई को जब प्यास लगा था उस समय लक्ष्मण आपने धनुष से माता के लिए पानी उपलब्ध कराया गया था।

इस समय हम सभी लोगो को कलयुग में रामायण काल समय त्रेतायुग के श्रृति देखने को मिल रहा है।इस क्षेत्र के आदिवासी द्वारा बेटी बहन की शादी के दौरान इस कुंड का पानी उपयोग किया जता है ,जिसे शुभ माना जाता है। भीषण गर्मी के समय पहाड़ी में पानी की किल्लत से जनजीवन अस्त व्यस्त रहता था उस दौरान लोगो ने इस सीता कुंड का पानी से प्यास मिटाते

हैं।

लखींद्र प्रमाणिक और ठाकुर दास प्रमाणिक अयोध्या पहाड़ संयुक्त रूप से बताया कि प्राकृतिक रूप से हराभरा यह जंगल एक दर्शक था उस समय इस क्षेत्र में रॉयल बंगाल टाईगर के नाम जाना जाता था। आज के दौर में चीता, तेंदुआ ,भालू, लोमड़ी,शियाल, हाथी की झुंड देखने मिलता है । अयोध्या पहाड़ में सैकडो डैम और जलाशय साथ ही कई झरना स्थित हैं, जिसको देखने के लिए बारे महीना पर्यटकों भ्रमण करने ओर घूमने पहुंचते हे।इस क्षेत्र में सेकोड़ों बड़े बड़े होटल बन रहा हे।पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पर्यटकों बढावा देने की दिशा न प्रयास रत है।

कुकड़ू: शीशी गांव में जंगली हाथी ने मचाया आतंक, कब्रिस्तान के चहारदीवारी को किया ध्वस्त, फसलों को भी रौंदा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगली हाथी का आतंक अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में देखने को मिल रहा है। इधर कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के शीशी गांव में बीती रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने शीशी गांव में जमकर उत्पात मचाया और शीशी गांव के कब्रिस्तान के चहारदीवारी के 70 प्रतिशत हिस्सा को ध्वस्त कर दिया।

वहीं शीशी गांव के सफाउद्दीन अंसारी, कुर्बान अंसारी, दानिश अंसारी, जलाल अंसारी, तकबुल अंसारी, जाकिर अंसारी, सेराज अंसारी, नूर हसन, नासिर अंसारी समेत कई किसानों के करीब चार एकड़ भूमि में लगाये गए आलू के खेती को पूरी तरह से रौंद दिया। वहीं शीशी कब्रिस्तान के आसपास के दर्जनों पेड़ो को भी जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर सभी किसानों ने रौंदे गए आलू के खेती का आंकलन कर वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।

मालूम हो कि बीते करीब डेढ़ महीने से जंगली हाथी अलग -अलग झुंडों में कुकड़ू, नीमडीह, ईचागढ़ एवं चांडिल प्रखंड के विभिन्न गांवों में विचरण कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग लाख कोशिशों के वाबजूद जंगली हाथियों को खदेड़ने में नाकाम है।

श्री राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत का चांडिल बाजार के विभिन्न मठ मंदिरों में होगा पूजन एवं दर्शन

सरायकेला : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरायकेला खरसवा चांडिल के तत्वावधान मे आगामी 17 दिसम्बर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को चांडिल के सभी मठ मंदिरों में पूजन एवं दर्शन हेतु रखा जाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 17 दिसम्बर को प्रात 10 बजे से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि से आए हुए पूजित अक्षत को गाजे बाजे के साथ चांडिल बाजार के विभिन्न मठ मंदिरों में पूजन एवं दर्शन के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के सदस्यों के साथ साधु बाँध मठीया से निकल कर चांडिल बाजार का भ्रमण करेंगे रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजित अक्षत का पूजन सह दर्शन किया जाएगा।

उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा कि अक्षत पूजन कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर पुण्य के भागी बने। इसके पूर्व शुक्रवार को विहीप जिला कार्यालय से पूजित अक्षत लेकर चांडिल पहुंचे। साथ मे जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, नील रतन खां, राजीव प्रामाणिक, सुरेंद्र दास ,सहित काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दस सूत्री मांगों को लेकर देशभर के ग्रामीण डाक सेवक 12 दिसंबर से हड़ताल पर

सरायकेला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ की देशव्यापी अनिश्चतकालीन हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इधर जमशेदपुर डिवीजन के तिरुलडीह उप डाकघर में चौथे दिन भी सभी डाक कर्मी एक जगह एकत्रित अपने दस सूत्री मांगो पर नारा लगाते रहे। इस दौरान अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के निजाम अंसारी के नेतृत्व में तिरुलडीह उप डाकघर में 13 ब्रांच डाकघर के ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण डाक कर्मचारी जीडीएस पर लगाए गए नियम 3ए को तत्काल हटाने, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन सहित सभी प्रकार के लाभ देने, समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रुपये तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के बराबर जीडीएस की ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे टीआरसीए को शीघ्र समाप्त करने और सेवाओं में सुधार के लिए सभी शाखा कार्यालयों में लैपटॉप, प्रिंटर आदि आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के निजाम अंसारी ने कहा कि सरकार हमसे वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक लोगों के संदेशों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं, फिर भी उन्हें उनका वाजिब हक नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल के कारण बीओ बैग का आदान-प्रदान पूरी तरह से ठप हो गया है। दैनिक लेखा कार्य भी प्रभावित हुआ है। ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल के कारण स्पीड पोस्ट और जनरल पोस्ट के काम पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी प्रखंडों के ग्रामीण डाक सेवक भी हड़ताल है। इनके हड़ताल पर चले जाने से डाक सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है।

इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर ग्रामीण डाक सेवक बनारसी रजक, अमिऊदीन मोमिन, मंगल प्रसाद आड्डी, टीके हाजरा, स्वपन कुमार हलदर, बिरेन महतो, रबिन्द्रनाथ महतो, पंकज कुमार, शशिकपूर सिंह मुंडा, भजोहरि कुमार, जगदीश साव, रविन्द्र नाथ दास आदि ग्रामीण डाक सेवक शामिल है।