*संभल की वीनस चीनी मिल में तैनाद बाउंसरों व कर्मियों ने किसानो को पीटा, घंटों बंद रही मिल*
सम्भल ।चन्दौसी तहसील क्षेत्र की मझावली मिल में । गन्ने चीनी मिल में शनिवार की शाम को गन्ने को चेक करने के दौरान मिल कर्मी किसान का विवाद हो गया।किसानों ने आरोप लगाया है कि बाउंसर और कर्मचारियों ने किसानों के साथ मारपीट की है । चीनी मिल में तैनात बाउंसरों ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है । किसानों का आरोप है कि हम 6 दिन से लाइनों में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भूखे प्यासे रहते हैं । अंदर जाने का नंबर जब आता है तो बाउंसर मांगते हैं पैसे न देने पर आज मारपीट शुरू कर दी । किसानों ने हंगामा कर तौल बंद करा दी है।
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप सिंह पुलिस ने किसानों को समझा कर घायलों के परिजनों से कहकर घायलों को भेजा चंदौसी सरकारी हॉस्पिटल जहां डॉक्टर ने मुरादाबाद किया रेफर किया है ।क्योंकि किसानों की हालत गंभीर है । सरकारी अस्पताल में मौजूद गन्ना समिति के अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया मामला अवैध गन्ना खरीद के चक्कर में हुआ है यह सारा मामला ऐसा कहीं नहीं है कि 12 घंटे में ट्राली खाली ना हो 6 घंटे में खाली होती है ट्रॉली । जबकि किसान 6 दिन में वापस जा रहा है आज किसानों के साथ मारपीट की है वीनस शुगर मिल के मैनेजर व बाउंसरों ने बने गुंडे किसानों को बुरी तरह पीटा है । पांच घायल हुए हैं । एक के सिर में चोट आई है और हाथों में व पैरों में चोट लगी है ।
शुगर मिल में बाउंसर तैनात हैं इसलिए की ।किसानों से गुंडागर्दी करें ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । स्थिति को देखते हुए चीनी मिल बंद है और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसानों के हित में हम हमेशा खड़े हैं ।चीनी मिल कर्मी ने किसानों को पीटा है, थाना बनिया ढेर में किसानों के परिवारजन पहुंचे चीनी मिल के कर्मचारी और अधिकारियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । गाली-गलौज कर पिटाई कर बाउंसर व कर्मचारी मौके से फरार हो गए। किसानों के साथ ऐसा व्यवहार न करने की चेतावनी दी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे ।किसानों का कहना है कि मिल कर्मी लगातार मनमानी कर रहे हैं। मिल प्रशासन की मिलीभगत से किसानों के साथ मिल कर्मी भी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।
Dec 17 2023, 16:25