*अमेठी में मिशन शक्ति हुआ फेल*
अमेठी।केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।महिलाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आज अमेठी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तहसील परिसर में ही एक दबंग युवक ने महिला की लात घूंसों जमकर पिटाई कर दी।
आरोप है कि महिला के गले में पहने कीमती सोने का चैन भी दबंग लेकर फरार हो गया। महिला इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिला को थाने से ही भगा दिया। दबंग की पिटाई से घायल महिला का अमेठी सीएससी में इलाज चल रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहां पास के गांव रेभा की रहने वाली शारदा देवी किसी काम के सिलसिले में तहसील आई थी इसी बीच रेभा गांव का ही रहने वाला दबंग विनय पुत्र श्रीकृष्ण मौके पर पहुँचा और शारदा को धक्का दे दिया।
शारदा ने जब इसका विरोध किया तो विनय ने सैकड़ो लोगों के बीच शारदा की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।महिला की पिटाई होते देख जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।पीड़ित महिला किसी तरह थाने पहुँची लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही करना तो दूर उसे थाने से ही भगा दिया।
बेटी से करता था छेड़खानी,एप्पलीकेशन लिखाने गई थी तहसील
वही महिला के मुताबिक आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला है और तहसील में मुंशियाना करता है।आज सुबह उसकी बेटी गोबर फेंकने गई थी तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता की।बेटी जब स्कूल जाती है तब भी वो रास्ते मे छेड़खानी करता है।
इसकी शिकायत को लेकर वो थाने जा रही थी और एप्पलीकेशन लिखाने तहसील गई थी।इसी बीच आरोपी पहुँचा और उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।
एसएचओ ने कहा
वही पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है।महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।









Dec 17 2023, 11:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k