तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
संभल- जिले की चंदौसी के ग्राम पथरा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापनहो गया। यह प्रशिक्षण शिविर 14दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 16 दिसंबर को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड में बच्चों को गांठ बांधना, ताली बजाना, नियम प्रतिज्ञा याद कराना, तंबू लगाना, सेल्यूट करना आदि का प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त मीनू सिंह द्वारा दिया गया।
समापन दिवस में 12 टोलियों ने अपने-अपने टेंट बनाए। इस समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव जी, प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी, प्रबंधक ममता रानी एवं संचालक महानंदन गौतम द्वारा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया।
सभी बच्चों ने शिविर में बढ- चढकर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान टोली नंबर 11 सरोजिनी नायडू, द्वितीय स्थान टोली नंबर 12 विजयलक्ष्मी पंडित एवं तृतीय स्थान टोली नंबर 7 मीराबाई ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर आशा गोस्वामी, नीरज शर्मा, प्रवीण कुमार ,सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, रमन शर्मा ,शिव गणेश शर्मा, रविंद्र सिंह , सीमा अग्रवाल, नेहा चौधरी , रिनी अग्रवाल ,आभा रानी ,आरती सिंह, रानी, सोनी ,रेशमा ,शिवानी, नंदिनी ,शालू ,योगेश ,गीता आदि सभी का सहयोग रहा ।
Dec 17 2023, 11:30