कल होने वाले पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति पीटी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर :- बिहार पुलिस सेवा आयोग द्वारा परीक्षा संचालन के संबंध में दिये गये निदेशों से सभी संबंधितों को अवगत कराने तथा नियत कार्यों को सुचारू रूप से एवं निष्ठापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज समाहरणाल सभागार में ब्रीफिंग की गयी।
![]()
बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर चयन/भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनांक 17.12.2023 (रविवार) को मुजफ्फरपुर जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में आयोजित की जायेगी।
परीक्षा संयोजक के रूप में डॉ. अजय कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधक, मुजफ्फरपुर समन्वय करते हुए परीक्षा संचालन में आवश्यक सहयोग करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल फोन/किसी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षा के अवसर पर विशेष अवांछनीय परिस्थिति से निपटने के हेतु दिनांक 17.12.2023 को प्रातः 07ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पी॰आई॰आर॰ में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है। परीक्षा केन्द्र पर 33 स्टैटिक दण्डाधिकारी -सह- प्रेक्षक, 15 जोनल दण्डाधिकारी -सह- समन्वय प्रेक्षक एवं 05 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी









Dec 16 2023, 18:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k