निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल, गया द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिध
नवादा : मयंक बरबड़े निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल, गया द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ द्वितीय भ्रमण समीक्षात्मक बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने स्तर से जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर बीएलए प्रतिनियुक्त करें। अभी जिले में आरजेडी के द्वारा 1179 बीजेपी-1444 और जदयू-94 बीएलओ की नियुक्ति की गयी है।
उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर बीएलओ सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद ईपीक कार्ड पोस्ट आॅफिस के माध्यम से मतदाता के मतदाता के पते पर भेजा जायेगा। ईपीक कार्ड का वितरण अब पोस्ट आॅफिस के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने वालों को ईपिक कार्ड मिला कि नहीं, इसकी जाॅच करावेंगे।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ईपिक के संबंध में शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त किये।
उन्होंने कहा कि एक पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो आवेदक देंगे तभी ईपिक कार्ड बनेगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ’6’ में आवेदन दे सकते हैं।
आशुतोष कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतांत्रिक परम्परा है। 18 से 19 वर्ष के युवा और युवतियों को नाम दर्ज करने में अच्छी उपलब्धि मिलि है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।
नवादा जिला आईकाॅन राहुल वर्मा हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहां कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक महिला आईकाॅन की भी आवश्यकता है।
आयुक्त महोदय ने कहा कि अपने स्तर से कर लें। आयुक्त महोदय ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समस्या और सुझाव के बारे में जानकारी प्राप्त किये।
आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त,श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री राजीव रंजन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, जदयू, बीएसपी के राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Dec 16 2023, 15:00