श्री राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत का चांडिल बाजार के विभिन्न मठ मंदिरों में होगा पूजन एवं दर्शन
सरायकेला : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरायकेला खरसवा चांडिल के तत्वावधान मे आगामी 17 दिसम्बर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को चांडिल के सभी मठ मंदिरों में पूजन एवं दर्शन हेतु रखा जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 17 दिसम्बर को प्रात 10 बजे से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि से आए हुए पूजित अक्षत को गाजे बाजे के साथ चांडिल बाजार के विभिन्न मठ मंदिरों में पूजन एवं दर्शन के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के सदस्यों के साथ साधु बाँध मठीया से निकल कर चांडिल बाजार का भ्रमण करेंगे रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजित अक्षत का पूजन सह दर्शन किया जाएगा।
उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा कि अक्षत पूजन कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर पुण्य के भागी बने। इसके पूर्व शुक्रवार को विहीप जिला कार्यालय से पूजित अक्षत लेकर चांडिल पहुंचे। साथ मे जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, नील रतन खां, राजीव प्रामाणिक, सुरेंद्र दास ,सहित काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Dec 15 2023, 21:37