दस सूत्री मांगों को लेकर देशभर के ग्रामीण डाक सेवक 12 दिसंबर से हड़ताल पर
सरायकेला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ की देशव्यापी अनिश्चतकालीन हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इधर जमशेदपुर डिवीजन के तिरुलडीह उप डाकघर में चौथे दिन भी सभी डाक कर्मी एक जगह एकत्रित अपने दस सूत्री मांगो पर नारा लगाते रहे। इस दौरान अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के निजाम अंसारी के नेतृत्व में तिरुलडीह उप डाकघर में 13 ब्रांच डाकघर के ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण डाक कर्मचारी जीडीएस पर लगाए गए नियम 3ए को तत्काल हटाने, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन सहित सभी प्रकार के लाभ देने, समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रुपये तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के बराबर जीडीएस की ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे टीआरसीए को शीघ्र समाप्त करने और सेवाओं में सुधार के लिए सभी शाखा कार्यालयों में लैपटॉप, प्रिंटर आदि आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के निजाम अंसारी ने कहा कि सरकार हमसे वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक लोगों के संदेशों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं, फिर भी उन्हें उनका वाजिब हक नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल के कारण बीओ बैग का आदान-प्रदान पूरी तरह से ठप हो गया है। दैनिक लेखा कार्य भी प्रभावित हुआ है। ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल के कारण स्पीड पोस्ट और जनरल पोस्ट के काम पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी प्रखंडों के ग्रामीण डाक सेवक भी हड़ताल है। इनके हड़ताल पर चले जाने से डाक सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है।
इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर ग्रामीण डाक सेवक बनारसी रजक, अमिऊदीन मोमिन, मंगल प्रसाद आड्डी, टीके हाजरा, स्वपन कुमार हलदर, बिरेन महतो, रबिन्द्रनाथ महतो, पंकज कुमार, शशिकपूर सिंह मुंडा, भजोहरि कुमार, जगदीश साव, रविन्द्र नाथ दास आदि ग्रामीण डाक सेवक शामिल है।
Dec 15 2023, 21:35