सरायकेला :आद्रा मंडल में 115 वां मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन।
सरायकेला :आद्रा मंडल में 115 वां मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला के अध्यक्षता में आद्रा मंडल के सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सम.) श्री विकास कुमार एवं मंडल के अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति के के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) श्री विकास कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए इस समिति के उद्देश्य औऱ विषेशताओं का उल्लेख किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने बैठक में आये हुए अतिथिगण को संबोधित करते हुए मंडल में चल रहे विकाश के कार्यो और निकट भाविष्य में होने वाले कार्यो की जानकारी दी।
समिति के सदस्यों द्वारा आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा यात्रीयो को होने वाली समस्याओं (जैसे-कि कोच संकेत बोर्ड (CIB) की अनुपलब्धता, लिफ्ट , हाई-प्लेटफार्म, स्वचालित सीढ़ी, दिव्यांग के लिए व्हील चेयर की सुविधाएँ एवं ट्रेनों की विलम्ब से चलने संबंधित आदि) के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करवाया और यात्री सुविधाओं एवं रेल परिचालन को बेहतर बनाने संबंधित सुझावों पर विचार-विमर्श की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने समिति से सदस्यों द्वारा उठाये गए मुद्दों की संज्ञान ली और समिति सदस्यो को आशश्वत किया कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु आद्रा मंडल प्रतिबद्ध है।
Dec 15 2023, 20:11