/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :आद्रा मंडल में 115 वां मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन। saraikela
सरायकेला :आद्रा मंडल में 115 वां मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन।

सरायकेला :आद्रा मंडल में 115 वां मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला के अध्यक्षता में आद्रा मंडल के सभागार में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सम.) श्री विकास कुमार एवं मंडल के अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति के के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इस क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) श्री विकास कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए इस समिति के उद्देश्य औऱ विषेशताओं का उल्लेख किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने बैठक में आये हुए अतिथिगण को संबोधित करते हुए मंडल में चल रहे विकाश के कार्यो और निकट भाविष्य में होने वाले कार्यो की जानकारी दी।

समिति के सदस्यों द्वारा आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा यात्रीयो को होने वाली समस्याओं (जैसे-कि कोच संकेत बोर्ड (CIB) की अनुपलब्धता, लिफ्ट , हाई-प्लेटफार्म, स्वचालित सीढ़ी, दिव्यांग के लिए व्हील चेयर की सुविधाएँ एवं ट्रेनों की विलम्ब से चलने संबंधित आदि) के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करवाया और यात्री सुविधाओं एवं रेल परिचालन को बेहतर बनाने संबंधित सुझावों पर विचार-विमर्श की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने समिति से सदस्यों द्वारा उठाये गए मुद्दों की संज्ञान ली और समिति सदस्यो को आशश्वत किया कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु आद्रा मंडल प्रतिबद्ध है।

सरायकेला : विधायक ने टीकर में किया नर्सिंग होम का उद्घाटन


सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रागांमाटी मुख्य राज्य स्थित टीकर में गुरुवार को 30 बेड का बासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम का उद्घाटन ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया। उन्होंने नर्सिंग होम का व्यवस्था का भी अवलोकन किया। विधायक ने नर्सिंग होम में कुनाल मेडिकल का भी अवलोकन किया।

 सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में 30 बेड का बासुदेव नर्सिंग होम खोलने से आस पास के ग्रामीणों के लिए काफी खुशी का विषय रहा। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं उद्घाटन के बाद विधायक सविता महतो ने कहा कि बासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम में तत्काल 30 बेड उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे मेडिकल सुविधा, सर्जरी एवं जेनरल फिजिशीएन उपलब्ध रहेगा । 

उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती गांव के लोगों को सर्जरी आदि के लिए जमशेदपुर, रांची आदि शहरों मे मरीजों को ले जाना पड़ता है। खास कर एक्सिडेंट के मामले में शहरों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है, जिससे मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा रहता है।

 उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने का अपील भी किया। उन्होंने नर्सिंग होम संचालक डाक्टर एम मल्लिक से भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व गरीब लोगों को इलाज में रियायत देने का भी निर्देशित किया। मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, निताई उरांव,अमित सिन्हा,बासुदेव चटर्जी,तापस दत्ता,नरेन गोप,मधु गोप, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : कल 15 दिसंबर 2023 को जिले के 06 प्रखंड तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला: 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 15 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जिले के 06 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के 03 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 15 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला -पंचायत भवन परिषर, ऊपर दुगनी

▪️ राजनगर -पंचायत भवन, तुमंग

▪️ चांडिल - पंचायत भवन मातकमडीह

▪️ नीमडीह - पंचायत भवन लुपुंगडीह

▪️ कुकडु -पंचायत भवन कुकुडू-

▪️ गम्हरिया -पंचायत भवन जायकन -

▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 26, 33,राजकीय मध्य विद्यालय, बनतानगर,आदित्यपुर

▪️ नगर परिषद कपाली -वार्ड संख्या -13, बंधुगोड़ा, आँगनबाड़ी केंद्र*

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की मूर्ति की तोड़ फोड़ करने के विरोध में आदिवासी में आक्रोश देखा गया


 

सरायकेला: कोल्हान के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया है। जिससे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन के लोग आक्रोशित हो गए ।

आज संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के सभी सदस्य दल बल के साथ ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा के मूर्ति स्थल पहुंचें एवं जायजा लिए। इसके बाद संगठन के लोग ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। जहां प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित थे। 

इसके बाद बद बल के साथ सभी लोग गुदड़ी पंचायत में आयोजित जनता दरबार परिसर में चले गए। जहां असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई करने एवं जल्द नए मूर्ति स्थापित करने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू एवं मानिक सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा की अगर संबंधित प्रशासन दोषियों को चिन्हित नही करती है। और छतिग्रस्त मूर्ति स्थल में नए मूर्ति स्थापित नही करती है। तो सभी आदिवासी लोग ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

मौके पर बाबूराम सोरेन, राजेन सिंह मुंडा, माझी बाबा संजीव टुडू, शक्ति हांसदा, श्याम सिंह सरदार, रविंदर सिंह, डोमन बस्के, अभिराम उरांव,और भी भारी संख्या में संगठन के लोग शामिल थे।

सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम ने की होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर छापेमारी


सरायकेला: - होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बार-बार की नोटिस के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले ऐसे भवन मालिकों के भवनों को निगम सील करेगा. 

इसे लेकर आज बुधवार को निगम के सहायक अभियंता शम्भू प्रसाद ने छापेमारी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बार-बार की नोटिस के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने के कारण अब आदित्यपुर नगर निगम नगरपालिका अधिनियम के धारा 184(1) के तहत कार्रवाई कर रही हैं। 

साथ ही साथ बिना ट्रेड लाइसेंस के शहर में व्यापार कर रहे प्रतिष्ठानों को भी आदित्यपुर नगर निगम जुर्माना किया गया. इस संबंध में निगम ने आज बुधवार को दुकानदारों के नाम पर अंतिम नोटिस जारी की।

जारी नोटिस में सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वह एक सप्ताह में ट्रेड लाइसेंस ले लें ।अन्यथा नगर निगम ऐसे प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई शुरू करेगा. जिन प्रतिष्ठानों को अंतिम नोटिस जारी की गयी है।

सरायकेला : वाणिज्य विभाग के कर्मचारी ने दिखाया कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल और यात्री का खोया हुआ मोबाइल लौटाया।


सरायकेला : आद्रा मंडल के बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग के कर्मचारी श्री सौरव सेनगुप्ता, सी.सी.आर.एस/ बर्नपुर द्वारा एक मोबाइल बर्नपुर टिकट बुकिंग काउंटर पर बरामद किया जो एक यात्री द्रुवज्योति महता द्वारा भूलवश छूट गया था, जब वे टिकट बुकिंग हेतु काउंटर पर आए थे। उचित सत्यापन के पश्चात उन्हें वापस कर दिया गया। 

भारतीय रेल के कर्मचारी न केवल अच्छे सेवा प्रदान करते हैं, बल्कि वे यात्रीगण के सामाजिक सहायता में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

सरायकेला : सक्सेस स्टोरी:सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृती


सरायकेला :- चांडिल प्रखंड के खूंटी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों चुनु मांझीयान, भवानी देवी, पंचमी कुम्हार , सुखदा देवी,घनश्याम महतो ,चैती देवी को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत फूलो झानो आर्शिवाद योजना से लाभुकों को मिली नयी पहचान,

*

 सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत खूंटी पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम मे फूलो झानो आर्शिवाद योजना के तहत लाभुकों को चेक वितरण किया गया । इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए हड़िया/दारू बेचने का काम करती थी। शिविर में योजना की जानकारी होने के बाद वह झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टाल पर गई। जहां प्रखंड व इकाई की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें फुलो झानो आर्शिवाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

बताया कि आपको ब्याजरहित आर्थिक सहयोग किया जाएगा, ताकि आप किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर मजबूत बन सके। 

इस दौरान संबंधित टीम द्वारा आन स्पाट सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें दस हजार राशि का चेक सौंपा गया।

इस योजना का उद्देश्य हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जोड़ना है। इन महिलाओं की काउंसलिंग कर मुख्यधारा की आजीविका/ इच्छानुसार वैकल्पिक स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

सरायकेला : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मिल रहा है लाभ, शिकायतों का हो रहा है ऑन द स्पॉट निष्पादन


सरायकेला :- चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र खूंटी पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 02 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। 

इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला : चांडिल जलाशय में उमड़ने लगा पर्यटकों का भीड़,अब यहां मछली पालन के साथ होने लगी मोती की खेती


सरायकेला : चांडिल जलाशय में उमड़ने लगा पर्यटकों का भीड़ ,नौका बिहार करने बाद लोगो को नए चीज देखने मिल रहा है ।यहां मोती की खेती और मोती की खरीदारी होने लगी है। 

 जलाशय में क्रेज कल्चर के माध्यम से मछली की खेती होता है साथ ही मोती की खेती होने पर यहां  चर्चा की विषय बना है।फिलहाल मोती की मार्केटिंग का समस्या बना हुआ है ,जिसे विस्थापित बुद्धेश्वर टुड्डू ने सरकार से इसके मार्केटिंग की सुविधा कराए जाने की मांग की है।इस पर लाखो रुपये खर्चा करने के बाद मार्केटिंग नही होने के कारण इस नए व्यवसाय के लिए दिक्कत आ खड़ी हुई है।

सरायकेला खरसावां जिला के बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बनाया गया यह डेम विस्थापित हुए 116 गांव के 84 मौजा के ग्रामीण विस्थापन का शिकार हुए और दर दर भटक रहे हैं। निजी स्तर से आज चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सरकारी समिति लि०निबंधन स० 1 सिंहभूम 01/10/2005 द्वारा पुर्ती एग्रोटेक पर्ल मोती फार्मिंग रिचर्स एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हेहल रांची के निर्देशक बुधन सिंह पूर्ति के माध्यम से विस्थापित चांडिल के गागोडिह निवासी बुद्धेश्वर टुड्डू द्वारा पहली बार लाखो रुपया इन्वेष्ट करके चांडिल डेम जलाशय नौका विहार में 15000 हजार सीप (छीनूक) छोड़ा है। ठंड के समय छोड़ने से मोती की अच्छी क्वालिटी होती है। सीप को कुछ दिन तक भूखा रखने पर जल्द सीप का मुंह खुलता है और सीजर करके के समय सहज रूप से सीप के अंदर नियुकेलशी डाला जाता है। इस बार दो प्रकार के नियुकेलशी सीप के अंदर जेसे रिंग के लिए और लॉकेट के लिए डेढ़ बर्ष के अंदर बनकर तैयार हो गया , सिर्फ मार्केटिंग की जरूरत है सरकार की तरफ से अबतक कोई मार्केटिंग की सुविधा उपल्ध नही कराया गया।

बुद्धेश्वर टुड्डू को रांची के मोती फार्मिग निर्देशक बुधन सिंह पूर्ति प्रोत्साहित किया था ,कहा गया था मछली की खेती के साथ मोती के खेती करने पर आपको कमाई की जरिया बनेगा । जिससे देखते हुए क्रेज कल्चर के अंदर और खुले जलाशय में सीप में मोती की फार्मिग करके खेती करने लगा ।

विस्थापित किसान द्वारा आज 22000 हजार हैक्टर जलाशय में मछली की खेती की जाती है। जेसे समूद्र में ज्वार भाटा आने के बाद सीप के अंदर बालू की कण घुस जाता हे,जिसके बाद मोती बनता है, सीप को एक बेग के अंदर 24 का आसपास डाला जाता है ,ओर पानी की 15 से 20 फिट गहरा पानी में डाला जाता है। हमारे चांडिल जलाशय में नेचरल तारीके से मोती की खेती सीप के अंदर बालू के जगह न्यूकेलशी (नाभिक) फसाया जाता है ,जिसे नेचरल तरीके से मोती एक से डेढ़ बर्ष में तैयार हो जाता है। 

आज हमारे पास मोती है परंतु मार्केटिंग का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं चांडिल छोटी जगह पर खपत करना मुश्किल है, जिससे देखते यह लोगो आने वाले पर्यटकों के साथ आपने द्वारा नेचरल रूप से बनाया गया मोती की जानकारी उपलब्ध कराते देखा गया और बताए गया मोती प्रति पीस 500 रखा गया ।

 खेती करने बाद इन किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । सीप को जलाशय से निकलने के बाद रांची  या हैदराबाद जैसे शहर के लेबरोट्री में भेजना पड़ता है,जहा साफ सफाई किया जाता है। जिसका सुविधा चांडिल में नही है।

किसानों का कहना है सरकार हमारे प्रति ध्यान दे और हमे मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए ,जिसे और विस्थापित इस मोती की खेती में जोड़ पाए ।पर्यटन विभाग और झारखंड सरकार की अनदेखी के कारण आज विस्थापित स्वरोजगार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया ।