*अमेठी के परसावां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन*
अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज अमेठी ब्लाक के परसावां गांव में किया गया।कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत बीडीओ और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान लाभार्थियों आवास शौचालय और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा गया।
दअरसल भारत सरकार के महत्वकांक्षी विकसित भारत यात्रा का कार्यक्रम जिले में लगातार जारी है।आज इस यात्रा कार्यक्रम का 23 वां दिन है।आज अमेठी ब्लाक के परसावां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र,सपा के जिला पंचायत सदस्य अरुण प्रजापति बीडीओ और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अलग अलग विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया और इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में शौचालय के पांच लाभार्थियों,आवास के आठ लाभार्थियों और किसान सम्मान निधि के पांच लाभार्थी को प्रमाणपत्र सौंपा गया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को ग्रामीणों से साझा किया गया।एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।
Dec 14 2023, 19:31