दुमका : 3 राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बावजूद झामुमो के उत्साह में कमी नहीं, सीएम के इस जवाब से मिल रहा संकेत..!
![]()
दुमका : देश के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल झामुमो की सेहत पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को मिशन 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है या कहे तो इन राज्यों में हुए चुनाव राजनीतिक दलों के लिए मिशन 2024 का रिहर्सल है। तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला और वहाँ सरकार भी बन गयी।
अब इन चुनावों का झारखण्ड की राजनीति में कितना असर पड़ेगा यह तो आनेवाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल झारखण्ड की सत्ता संभाल रहे झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बुधवार को दुमका में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया गया बयान यह बताता है कि झामुमो तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत से ज्यादा परेशान नहीं है बल्कि अपनी सांगठनिक ताकत को और मजबूत कर मिशन 2024 में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुटी हुई है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा जरुरी नहीं कि जो सेमीफाइनल जीतेगा, वो फाइनल में भी जीतेगा। जब मिशन 2024 को लेकर पार्टी की रणनीति से जुड़ी सवाल किया गया तो सीएम श्री सोरेन ने कहा कि अगर रणनीति का खुलासा कर दिया तो हमारा आगे का काम खत्म हो जाएगा। कहा कि अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है।
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर राज्य के अलग अलग जिले पहुंच रहे है, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है, करोड़ों रूपये की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन कर रहे है और लाभुकों के बीच परिसम्पतिया बाँट रहे है। अपने दौरे के दौरान सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद भी कर रहे है, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ ही विपक्षी ताकत को मिशन 2024 में माकूल जवाब देने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान कर रहे है। सीएम मंगलवार को दुमका पहुँचे। ईडी के छठी बार समन के बावजूद सीएम रांची में ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की बजाय दुमका पहुँचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय एजेंसियो के दुरूपयोग पर सवाल भी उठाया। सीएम मंगलवार की शाम दुमका और जामताड़ा के कार्यकर्ताओ से भी रूबरू हुए। कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र और भाजपा द्वारा झामुमो को कमजोर करने के लिए रची जा रही साजिशों पर चर्चा की और संगठन को और भी मजबूत करते हुए विपक्षी ताकतों को समय पर माकूल जवाब देने का आह्वान भी किया। अगर कहा जाए तो सीएम के बयान के कई राजनीतिक मायने हो सकते है लेकिन उन्होंने जिस तरह से सेमीफाइनल और फाइनल के बीच के अंतर की भरपाई करने की बात कही, उससे साफ है कि झामुमो के नेता व कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है और मिशन 2024 को लेकर पार्टी पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी हुई है और सीएम के दौरे से कार्यकर्ता जोश में भरे दिख रहे है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
















Dec 14 2023, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k