*रोजगार मेले का हुआ आयोजन*
संभल।जनपद संभल की चंदौसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में बदायूँ रोड़ पर स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें दो पहिया वाहन की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प नामक कंपनी पहुँची।
इस रोजगार मेले का आयोजन खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए किया गया जिसमें जनपद संभल के अलावा अन्य जनपदों से भी महिलाएं सम्मलित होने के लिए पहुंची।
इस विषय में जानकारी देते हुए रोजगार देने के नोडल राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त करना इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है,वही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि हम प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन कराते हैं।
आज का रोजगार मेला खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है साथ ही हीरो की हरिद्वार प्लांट से आए अनिल नेगी ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य महिलाओं को कैंपस प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने का रहता है।
Dec 14 2023, 16:19