*खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी संसद पर हमले की धमकी, फिर सुरक्षा में कैसे हो गई इतनी बड़ी चूक?*
#parliament_security_lapse_anniversary_of_attack_pannu_threat
संसद की सुरक्षा में बुधवार को भारी चूक हुई। ये चूक उस हालात में हुई, जब 22 साल पहले हम इस तरह की खौफनाक स्थिति झेल चुके हैं। ये चूक इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी संसद पर हमले की बरसी के दिन फिर हमले की धमकी दी थी। इसके बावजूद दो युवक स्मोक स्टिक लेकर न सिर्फ विजिटर गैलरी में पहुंचे। बल्कि सदन में कूद-फांदकर, चारों तरफ धुआं-धुआं कर अफरा-तफरी भी मचा दी।ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई कैसे?
पन्नू ने छह दिन पहले एक वीडियो जारी कर 13 दिसंबर को संसद पर हमले की चेतावनी दी थी। पन्नू ने कहा था कि भारत ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, जो सफल नहीं हुई। इस प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा। वीडियो में पन्नू ने 22 साल पहले संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु का एक पोस्टर भी जारी किया था। इस तस्वीर के साथ एक नारा लिखा था, 'दिल्ली बनेगा पाकिस्तान'।
इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया था। पन्नू की धमकियों पर साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि पन्नू वांटेड घोषित है। वह जो भी धमकियां दे रहा है, उसके बारे में साझीदार देशेां को बता दिया गया है। इन देशों से सुरक्षा सहयोग को लेकर भी बातचीत की जा रही है। विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा था कि किसी भी आतंकी या चरमपंथी संगठन या व्यक्ति की ओर से भारतीय राजनयिकों या संपत्तियों को दी जा रही धमकी के बारे में हम लगातार बात कर रहे हैं। यही कारण है कि अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार एजेंसियों के अलर्ट रहने के बाद भी सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन एक बार फिर संसद की सुरक्षा में गहरी चूक देखी गई।आज संसद पर दो हमले हुए। लोकसभा में शून्यकाल की कार्रवाई के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। वे सांसदों को बैठने की सीटों को लांघते हुए आगे बढ़ने लगे जिसे सांसदों ने रोक दिया। दूसरा हमला संसद के बाहर हुआ जहां एक महिला और एक पुरुष ने जबरदस्ती संसद में प्रवेश करने की कोशिश की। वे संसद के बाहर नारेबाजी करने लगे और उनके पास से भी रंगीन गैस जैसी कुछ चीजें मिलीं जिसके विषय में जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं, लेकिन इसे सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है।
Dec 13 2023, 20:12