आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने आज इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) का किया गठन
सरायकेला: जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने आज इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) का गठन आदित्यपुर स्थित होटल द क्रूज में हुआ.
कार्यक्रम का शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ,आज संगठन का प्रारंभिक रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई, अध्यक्ष रूपेश कतरियार, महासचिव संदीप,मिश्रा संदीप, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार चौधरी को चुना गया.
जिसकी घोषणा वरिष्ठ उद्यमी अरुण तिवारी और नंद कुमार सिंह ने किया.
इस मौके पर हंसराज जैन, नंद कुमार सिंह, शम्भू जायसवाल, मनोज कुमार, समीर सिंह, लक्ष्मण राय, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अभिनित मुटरेजा, इंद्रजीत सिंह सोखी, सौरभ चौधरी, अमृत पाल राही, अनूप रंजन, पंकज झा आदि मौजूद थे. मौके पर प्रेसवार्ता करते हुए अध्यक्ष रूपेश ने कहा कि इस संगठन को बनाने का उद्देश्य उद्योगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और औद्योगिक विकास को नए आयाम देना है. इसी माह पूरी कमेटी बन जाएगी, कोई भी उद्यमी 11 सौ रुपये देकर 5 साल तक के लिए सदस्य बन सकते हैं।
Dec 12 2023, 19:52