अवैध खनन की सूचना डीएम व एसडीएम को देना पड़ा भारी
कानपुर। घाटमपुर थाना व तहसील ग्राम गढोलामऊ निवासी हनुमान सिंह के खेत में ग्राम प्रधान शंकर दयाल व ठेकेदार सोनू बिना नम्बर की जेसीबी व डंफर के साथ अवैध खनन कर रहे थे।
जिसकी सूचना पर अपने खेत आराजी न० 757 व 758 - द पर पहुंचे व इसकी सूचना जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारी खनिज को दी इसके बाद सूचना पर पहुंची दो सिपाहियों ने ग्राम प्रधान से साठ गांठ करके बिना कार्यवाही के छोड़ दिया।
जब किसान ने लेखपाल को सूचित किया तो उसने कहा तुमने डीएम व एसडीएम को सूचना क्यों दी। उसने साक्ष्यों की जांच किये बगैर किसान हनुमान सिंह पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।
जिसके विरुद्ध किसान ने एक पंजीकृत डाक से ग्राम प्रधान शंकर दयाल, ठेकेदार सोनू कुमार व प्रशासन को ग़लत रिपोर्ट देने वाले लेखपाल लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व अवैध खनन का मुआवजा दिलाने की अपील की है।









Dec 12 2023, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k