सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न स्थलों पर लगाई गई शिविर
सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां, कुचाई , गम्हरिया, राजनगर, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हुए, इस दौरान माननीय विधायक के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा की "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम पंचायत स्तर पर लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा की सरकार महिलाओं के उत्थान तथा किशोरियो के शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है उसी प्रकार भूमिहीन लाभुकों को आवासन के लिए अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर रही है।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए शिविर में उपस्थित लोगो से विभिन्न स्टालो पर भ्रमण कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की अपील कि।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है
कुचाई (पोण्डाकाटा)- 1507 आवेदन / नष्पादन 598
खरसावां (शिमला)- 1666 आवेदन/ नष्पादन 520
▪️ राजनगर (जुमाल)- 1268 आवेदन/ निष्पादन 553
▪️ गम्हरिया (यशपुर)- 1429 आवेदन / निष्पादन 00
▪️ चांडिल (हेन्सकोचा)- 1592 आवेदन / निष्पादन 510
▪️ नीमडीह (झिमड़ी)- 1703 आवेदन/ निष्पादन 264
Dec 11 2023, 21:33