आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के एमआईजी क़वाटर नंबर 146 में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में 4 चोरो को आर आई टी पुलिस ने पकड़ लिया जिनके पास से कई चोरी की सामग्री भी पुलिस ने बरामदगी की है ।
इस दौरान इन चारों चोरो से पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ में बताया कई सामानों की चोरी कर चोरो द्वारा एक से दूसरे स्थानों पर लेजाकर रख इसका रेकी किया जाता था उसके बाद इन चोरो द्वारा मौका देख बेचे लायक सामग्री को बेच दिया जाता था ।
उसके बाद उससे जो पैसा मिलता उससे इनका आयसी हुआ करता था हालकि जिस घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उस दिन गृह मालिक अपने घर मे ताला बंद कर अपने रिश्तेदारों के यह गए हुए था जब पड़ोसियों को पता चला तो पता चला कि पड़ोस में चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें एक औटो भी पुलिस ने बरामद किया है।
फिलहाल गिरफ्तार चोरो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Dec 11 2023, 21:25