नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न योजना के लाभुक के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को झालसा के तत्वाधान से डालसा सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में चांडिल अनुमंडल कोट के ए सी जी एम डॉ रवि प्रकाश तिवारी के हाथ से विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण किया।विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांडिल अनुमंडल व्यवहारिक कोट के न्यायाधीश डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने द्वीप जलाकर किया।इस दौरान नीमडीह प्रखंड में 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 4 सौ रूपए परिसंपत्ति वांटी गयी ।
शिविर में डॉ रविप्रकाश तिवारी ने विभिन्न योजनाओं की परिसंपित का वितरण की । वही नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिभव ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सी औ प्रणव अम्बष्ट , पीएलवी शुभंकर महतो स्हेनलता महतो बी सूत्री हरेलाल सिंह सरदार सुबास सिंह ' धनंजय मंडल , हरिदास महतो इत्यादि, उपस्थित हुए ।
Dec 11 2023, 15:28