वीरचंद पटेल सच्चे देशभक्त व कुशल प्रशासक थे:डॉ राजीव
वैशाली: स्थानीय बीपीएस कॉलेज देसरी में गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री वीरचंद पटेल की 56वीं पुण्यतिथि पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. प्रभारी प्रार्चाय डॉ. राजीव कुमार ने कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. प्रभारी प्राचार्य डा. राजीव कुमार ने कहा कि वीरचंद पटेल सच्चा देशभक्त और कुशल प्रशासक थे. उन्होंने हमेशा जन सरोकार के मुद्दों पर राजनीति की. डॉ. नीलम कुमारी ने कहा कि आजादी के बाद वे मंत्री पद को सुशोभित करते हुए राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि वीरचंद पटेल बचपन से ही मेधावी छात्र थे. उन्होंने बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद वहीं से वकालत की परीक्षा पास करके अपनी प्रैक्टिस शुरू की. गुलाम भारत को आजाद करने के लिए वे अपनी प्रैक्टिस छोडकर देश की सेवा में जुट गए. डॉ. अमरनाथ सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किए गए सुधारात्मक कार्यों की चर्चा आज भी लोग करते हैं. यह देश के दूसरे लौह पुरूष थे. देश के स्तर पर सरदार वल्लभभाई पटेल और और बिहार राज्य के स्तर पर हमारे बीच वीरचंद पटेल एक अजीब हस्ती थे.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगीत विभाग के प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने किया. यहां डॉ. विभूति नारायण सिंह, प्रो. दिनकर प्रसाद, ड. देवनारायण सिंह, डॉ. विजय शंकर प्रसाद, प्रो. सहेंद्र सिंह, प्रो. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. पुनम कुमारी, प्रो. अब्दुल बरकत अंसारी, प्रो. एजाज अहमद, डॉ. सुभाष चंद्र पटेल, लेखापाल राजेन्द्र ठाकुर, संजय कुमार सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, राजाराम कुमार सहित सभी विभाग के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
Dec 11 2023, 10:24