दो महीने में 19 बच्चे मिले अतिकुपोषि, पोषण पुनर्वास केंद्र में किया जा रहा इलाज
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- कुपोषण की त्रासदी से जूझ रहे तीन मासूम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में तीनों बच्चे मां के साथ भर्ती हैं। कुपोषित बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरूरी दवांइया दी जा रही है।
सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि दो माह में कुल 19 अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं। पांच कुपोषित बच्चों को मां के साथ भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। उन्होंने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम कर रही है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में कुपोषितों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा रही है। बच्चं में पेट निकलना, चेहरे पर सुस्ती व उम्र से ज्यादा, कमजोर दिखे तो कुपोषित हो सकते हैं।
Dec 09 2023, 14:58