/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक सम्पन्न* saraikela
सरायकेला:प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार के अध्यक्षता तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आयुक्त के सचिव श्री प्रेम कुमार तिवारी, अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा श्री सुबोध कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों यथा झामुमो, भाजपा, राजद आदि के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों संग 18 वर्ष या से ऊपर आयु के सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन चलाकर नए मतदाताओं का निबंधन तथा मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार आदि से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस निमित्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील है कि वे सभी अपने स्तर से भी क्षेत्र में छूटे हुए योग्य नागरिकों का निबंधन करवाने हेतु आवश्यक पहल करें। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैंपेन चलाकर 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का निबंधन कार्य भी प्रगति पर है।

समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानुराम नाग के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सभी तीन विधानसभा में फॉर्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 6899, फॉर्म 7 के तहत 4384 तथा 5517 आवेदन प्राप्त किया गया है। वही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 9201, फॉर्म 7 के तहत 5950 तथा फॉर्म 8 के तहत 4981 गया है। तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 3256, फॉर्म 7 के तहत 4245 तथा फॉर्म 8 के तहत 2914 आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसपर आयुक्त नें अधिक से अधिक फॉर्म जनरेट करने हेतू कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्यों का नियमित समीक्षा करने के निदेश दिए।

बैठक उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सरायकेला विधानसभा एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में निरिक्षण किया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान संख्या 248 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी, (दाहिना भाग), मतदान संख्या 250 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी (बाया भाग), मतदान संख्या 244 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (बायां भाग), मतदान संख्या 245 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (दाहिना भाग), मतदान संख्या 242 अपग्रेडेड हाई स्कूल कोलाबिरा तथा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 346 KBPSS (संजय चौक) तथा मतदान केंद्र संख्या 347 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला पर संचालित कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा संलग्न बूथों पर प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित संपादित कार्य व अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया तथा क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में निबंधन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

सरायकेला :;उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। 

जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू पहुँचे लोगो से उपायुक्त द्वारा क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभिगीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया। 

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, नीमडीह के गांव तिल्ला टोला जामडीह राशन कार्डधारीयों को पीडीएस डीलर के द्वारा में विगत पांच माह से राशन उपलब्ध ना करानें, गम्हरिया एवं आदित्यपुर में राशन वितरण में अनियमितता, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, आपदा विभाग समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो पर उपायुक्त नें जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से वार्ता करते हुए खाद्य आपूर्ति संबंधित विभिन्न मामलों पर जाँचोपरान्त आवश्यक करवाई करने तथा राशन कार्डधारीयों को निर्धारित समयावधि में राशन वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

सरायकेला : आगामी 09 दिसंबर 2023 को जिले के 05 प्रखंड तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लगेगी आप की सरकार आप की द्वार कार्यक्रम की शि


 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 09 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के 02 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

उपायुक्त ने किया आह्वान की पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें।

 साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 09 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- पांडरा

▪️ राजनगर-जोनबनी

▪️ गम्हरिया- बिरबांस

▪️ चांडिल -चौका

▪️ कुकडु-चौड़ा

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 10, ताज नगर रोड नंबर 3 हाशमी मोहल्ला

▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 18, डब्लू टाइप पार्क आदित्यपुर

सरायकेला : ईचागढ़ में 34 करोड़ एवं चांडिल में 18 करोड़ सहित कई योजनाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास


सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खरसावां में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का झडी लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन,विधायक दशरथ गगराई एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उपस्थिति में कुल 57 योजनाओं का शिलान्यास किया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 100 सौ 59 करोड़ 61 लाख 47 हजार रूपए के लागत से बनने वाले योजना का आनलाईन शिलान्यास किया।

 ईचागढ़ विधानसभा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पातकुम-ईचागढ़- दुलमीडीह-लाबा कैनाल रोड करीब 16 किमी करीब 33 करोड़ 85 लाख के लागत से तथा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल जो करीब 17 करोड़ 51 लाख, नीमडीह प्रखण्ड के रामनगर बांदू पथ से हेवेन से लावा होते हुए अंडा तक पथ,जामडीह रेलवे क्रासिंग से सिरका तक का सुदृढ़ीकरण तथा ईचागढ़ प्रखंड के सितु से हारतालडीह पथ का सुदृढ़ीकरण,झाडुवा से चोगा तक सुदृढ़ीकरण ,टीकर सिल्ली रोड़ से बंगाल बोर्डर भाया रघुनाथपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा नीमडीह चालीयामा आरईओ रोड़,चांडिल प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ आवासीय भवन निर्माण ,कुकड़ू प्रखंड के शहीद अजित धन्नजय चौक से बंगाल सीमा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य ,लेटेमदा से जारगो पथ,तथा डेरे से रेलवे लाइन तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,तथा चांडिल प्रखण्ड के एन एच 33 से खुंटी ग्राम में पथ का सुदृढ़ीकरण तथा चौका कंदरा पथ से तूलग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,तथा चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा बांदु,बनकाटी, चाउलीबासा,रामगढ़,पाटा, कुईडीह,बनकाटी,गांगुडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।

जमशेदपुर: पोटका में हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल.....


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना अंतर्गत हाता स्थित मुख्य सड़क पर दुर्घटना में दो युवक घायल,एक की स्थिति नाजुक।

जानकारी के मुताबिक यह युवक बाइक काफ़ी तेज रफ़्तार से चला रहें थें और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पोटका थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को तत्काल अस्पताल भेजवाया।

सरायकेला सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति,


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों निमाई पोद्दार, झुनपुकी महतो, कल्पना देवी, रुपबाला देवी,पूजा महतो ,अमीन महतो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

 इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

सरायकेला : "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मिल रहा है लाभ

सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 05 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला : "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मिल रहा है लाभ,

सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 05 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला माला एवं काजल को फूलो झानो आर्शिवाद योजना से मिली नयी पहचान

 सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चावलिबासा पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम मे फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों को चेक वितरण किया गया । 

इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए हड़िया/दारू बेचने का काम करती थी। शिविर में योजना की जानकारी होने के बाद वह 

झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टाल पर गई। जहां प्रखंड व इकाई की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें फुलो झानो आशीर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि आपको ब्याजरहित आर्थिक सहयोग किया जाएगा, ताकि आप किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर मजबूत बन सके। 

इस दौरान संबंधित टीम द्वारा आन सपॉट सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें दस हजार राशि का चेक सौंपा गया।

इस योजना का उद्देश्य हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जोड़ना है। इन महिलाओं की काउंसलिंग कर मुख्यधारा की आजीविका/ इच्छानुसार वैकल्पिक स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने एक गरीब के अस्पताल का बिल माफ कराया


घाटशिला : भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने फिर एक गरीब परिवार का चिकित्सा बिल जमशेदपुर के ब्रह्मानंद हस्पताल से बात कर माफ करवाया कर मानव धर्म को पुरा किया । 

घाटशिला अनुमंडल, धलभुमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ गाव के रहने वाले स्वपन नमाता का फेफड़े का इलाज जमशेदपुर मे करवा रहा था । फेफड़े की स्थिति काफी नाजुक था ।

 इलाज के माध्यम से स्वपन नमाता के जीवन रक्षा नही किया जा सका । इधर मृतक का परिवार जन हस्पताल से लेना चाहिए तो एक मोटी रकम का बिल बन चुका था । जो कि, पीड़ित परिवार के द्वारा चुकाना नामुमकिन था । 

पीड़ित परिवार वाला यहां-वहां हाथ पैर मार कर भी इतनी मोटी रकम का व्यवस्था नही कर सका । मृतक के बेटा गोविन्द नमाता ने सामाजिक युवा सूर्य सिंह को अपने परेशानियों को बताया । सूजय सिंह ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को जानकारी सारी जानकारी दिया ।

 श्री षाड़ंगी ने तत्परता के साथ ब्रह्मानंद हस्पताल प्रबंधन से बात कर 48000 हजार रूपय माफ करवाया कर मानव धर्म को पुरा किया । इस सहयोग के लिए पीड़ित परिवार वालों के साथ साथ सूर्य सिंह ने भी कुणाल षाड़ंगी को हार्दिक बधाई दिया ।    उल्लेखनीय है कि, इस तरह के सामाजिक जिम्मेदारी कुणाल षाड़ंगी जरूरत मंदों को हमेशा मदद करता रहा है । क्षेत्र मे उनके इस तरह के स्वभाव से सभी वाकिफ है ।