सरायकेला : आगामी 09 दिसंबर 2023 को जिले के 05 प्रखंड तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लगेगी आप की सरकार आप की द्वार कार्यक्रम की शि
सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 09 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के 02 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।
उपायुक्त ने किया आह्वान की पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें
इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें।
साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
कल दिनांक 09 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है
▪️ सरायकेला- पांडरा
▪️ राजनगर-जोनबनी
▪️ गम्हरिया- बिरबांस
▪️ चांडिल -चौका
▪️ कुकडु-चौड़ा
▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 10, ताज नगर रोड नंबर 3 हाशमी मोहल्ला
▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 18, डब्लू टाइप पार्क आदित्यपुर
Dec 08 2023, 19:58