22 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद: बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। बिजली बिल बकाया रहने पर लाईन काट देने पर भी बकाया बिल जमा नहीं करने एवं चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने बाईस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के उतीमपुर, नदियावा,श्याम नगर, बुलक बिगहा, किनारी बाजार, टेहटा आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया।
जहाँ बिजली चोरी करते हुए बाईस लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में चितरंजन कुमार पर 10798 अनिल कुमार पर 10522 सुनील कुमार पर 9271 जितेंद्र कुमार पर 9766 चंदू पासवान पर 20443 चंदन कुमार पर 15348 सुचित कुमार पर 79386 बिमल कुमार पर 18869 कमलेश कुमार पर 10928 नागमणि सिंह पर 13346 मिंटू कुमार पर 221074 भूलन साव पर 27249 संजय कुमार पर 86122अमित विश्वकर्मा पर 44495 मिथुन कुमार पर 25245 चंदन दिवेदी पर 32249 राजेश मिस्त्री पर 8781 संजय कुमार पर 37929 गजेंद्र सिंह पर 15427 रंजित कुमार पर 96665 अनिल कुमार पर 28450 एवं जितेंद्र कुमार पर 26423 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता मुकेश कुमार यादव,नवीन कुमार,रौशन जमाल,अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 08 2023, 15:47